श्रमिक सम्मेलन सह श्रमवीर स्वास्थ्य शिविर आयोजित,124 हितग्राहियों का पंजीयन व 05 का हुआ नवीनीकरण

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो चीफ मुंगेली 8959931111

मुंगेली- रजत जयंती 2025 के उपलक्ष्य में कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार श्रम विभाग द्वारा ग्राम पंचायत झझपुरीकला में श्रमिक सम्मेलन सह श्रमवीर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में 124 हितग्राहियों का पंजीयन और 05 हितग्राहियों का नवीनीकरण किया गया। साथ ही 51 पंजीकृत हितग्राहियों को विभागीय योजनाओं से मिलने वाले लाभ के संबंध में जानकारी देते हुए लाभ उठाने प्रेरित किया गया।


श्रम पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि शिविर में श्रमेव जयते एप के माध्यम से स्वयं पंजीयन, नवीनीकरण एवं योजना के लिए आवेदन करने की जानकारी दी गयी। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा 92 श्रमवीरों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच भी किया गया।

उन्होंने बताया कि 15 सितम्बर को नगर पंचायत बरेला, 16 सितम्बर को पंडरभट्ठा और 19 सितम्बर को मेसर्स कुसुम स्मेल्टर्स में श्रमिक सम्मेलन सह श्रमवीर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment