रायपुर, 13 सितंबर 2025 – गृहमंत्री विजय शर्मा ने दंतेवाड़ा जिले में IED ब्लास्ट में घायल CRPF 195वीं बटालियन के जवान आलम मुकेश से रायपुर स्थित अस्पताल में मुलाकात की। उन्होंने वीडियो पोस्ट कर जवान के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनका हौसला बढ़ाया।
इस अवसर पर गृहमंत्री ने जवान के परिजनों से भी भेंट की और कहा, “मुकेश जी और उनके जैसे अनेक सैनिकों की भुजाओं की ताकत देश देख रहा है। सैनिक और उनके परिवार पर गर्व है।”
डॉक्टरों ने गृहमंत्री को जवान की स्थिति स्थिर होने और उन्हें बेहतर इलाज उपलब्ध कराने की जानकारी दी। विजय शर्मा ने जवान की हिम्मत और जज्बे की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर स्थिति में अपने सुरक्षाबलों के साथ खड़ी है।
मुलाकात के दौरान गृहमंत्री ने जवान को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार उनके परिवार की हर संभव मदद करेगी और अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि इलाज में किसी तरह की कमी न आने पाए।
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8130078
Total views : 8135730