पुलिस अधीक्षक ,पुलिस परिवार व श्रद्धालु हुए भावविभोर
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो चीफ मुंगेली 8959931111
मुंगेली- मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा. पु.से.) की अध्यक्षता में मुंगेली पुलिस परिवार द्वारा जिला पुलिस बल मुंगेली के शहीद एवं स्व.पुलिसकर्मियों के पावन स्मृति श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह 8 सितम्बर से 15 सितम्बर तक कथावाचक उमाकांत मिश्र एवं सूरज मिश्र (बरपाली रायगढ़) का आयोजन पुराने पुलिस लाइन मुंगेली में किया गया है।

जिसमें तीसरे दिन गुरुवार को श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा में कथावाचक के द्वारा श्रीराम कथा एवं कृष्ण जन्म की कथा का वर्णन किया गया साथ ही प्राचीन कथाओं में ध्रुव भगवान विष्णु के महान तपस्वी भक्त का वर्णन किया गया।



श्रीमद् भागवत कथा के दौरान कथावाचक के द्वारा भक्त प्रहलाद के चरित्र एवं भगवान विष्णु अवतार का वर्णन कर प्रहलाद भगवान विष्णु के परम भक्ति एवं हिरण्यकश्यप का वध का विस्तारपूर्वक वर्णन किया गया।

भगवान कृष्ण अवतरण कथा के दौरान पुलिस परिवार के नन्हे बच्चों ने कृष्ण रूप धारण कर जन्मोत्सव मनाए।
मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा स्वयं उपस्थित रहकर कथा सुनी व कथा के बीच में पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस परिवार व श्रद्धालुओं ने भजनों पर नृत्य कर भावविभोर हुए और प्रसाद ग्रहण किए साथ ही श्रद्धालुओं के लिए भोजन व्यस्था रखी गई।

श्रीमद् भागवत कथा श्रवण से कलयुग में मोक्ष और पापों के नष्ट होने की मान्यता है श्रीमद् भागवत कथा का चौथे दिन बाल लीला व गोवर्धन पूजा का कथावाचन किया जावेगा।

Author: Deepak Mittal









Total Users : 8130014
Total views : 8135653