चेंबर ऑफ़ कॉमर्स ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख जताया आभार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो चीफ मुंगेली 8959931111

मुंगेली- केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए “Next-Gen GST 2.0” के ऐतिहासिक सुधारों को लेकर मुंगेली के व्यापारिक समाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद पत्र प्रेषित किया है।

मुंगेली चेम्बर ऑफ कॉमर्स एवं छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज जिला इकाई मुंगेली के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जीएसटी की दो-स्लैब प्रणाली लागू होना एक दूरदर्शी निर्णय साबित हुआ है। इस सुधार से छोटे व्यापारियों, उद्यमियों, किसानों और कारीगरों को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है।

पदाधिकारियों ने कहा कि व्यापारिक जगत में इस निर्णय को लेकर व्यापक उत्साह है। यह कदम देश की अर्थव्यवस्था को वैश्विक स्तर पर मजबूती प्रदान करेगा।

इस अवसर पर मुंगेली चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजकुमार वाधवा, जिलाध्यक्ष नरेन्द्र कोटडिया, महामंत्री अमितेष आर्य, सभापति कोमल शर्मा, प्रदेश महामंत्री प्रवीण वैष्णव तथा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम आर्य सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment