कांकेर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित पंखाजूर क्षेत्र से एक मानवीय घटना सामने आई है। यहां कटगांव और कटगांव पुल के बीच मंगलवार शाम दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़पते रहे। सूचना मिलते ही बीएसएफ की 47वीं बटालियन के जवान देवदूत बनकर मौके पर पहुंचे और घायलों की जान बचाई।
हादसे के बाद सड़क पर तड़पते रहे घायल
मंगलवार शाम करीब 7:15 बजे हुई इस दुर्घटना में सूरज लाल, महेश कुमार और पवन कुलदीप गंभीर रूप से जख्मी हो गए। ग्रामीण सड़क पर बेसहारा पड़े मदद का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच बीएसएफ कैंप कटगांव से जवान तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे।
जवानों ने दिखाया मानवता का परिचय
कमांडेंट विजेंद्र नाथ गंगोली के निर्देश पर जवानों ने घायलों को न सिर्फ प्राथमिक उपचार दिया बल्कि बीएसएफ की एंबुलेंस से उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल पंखाजूर पहुंचाया। समय पर की गई इस मदद से तीनों ग्रामीणों की जान बच सकी।
जनता का बढ़ रहा विश्वास
गौरतलब है कि नक्सल प्रभावित कोयलीबेड़ा–परतापुर मार्ग पर तैनात बीएसएफ के जवान सुरक्षा ड्यूटी के साथ-साथ ग्रामीणों की मदद के लिए भी हमेशा तत्पर रहते हैं। हादसों और आपात स्थिति में उनकी तत्परता ने आम जनता का भरोसा और भी मजबूत कर दिया है।

Author: Deepak Mittal
