रायपुर। राजधानी रायपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। हत्या के मामले में सेंट्रल जेल में बंद विचाराधीन कैदी करण पोर्ते शनिवार को इलाज के लिए भर्ती AIIMS रायपुर से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इस घटना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया।
फरारी की सूचना मिलते ही रायपुर पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और दुर्ग पुलिस, जीआरपी व आरपीएफ के साथ संयुक्त अभियान शुरू किया। रेलवे स्टेशनों पर कड़ी निगरानी रखी गई और आखिरकार संयुक्त टीम ने आरोपी को एक ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया।
इस ऑपरेशन में आईजी आरपीएफ मुन्नवर खुर्शीद, एसएसपी रायपुर लाल उमेद सिंह, एसएसपी दुर्ग विजय अग्रवाल, एसपी जीआरपी श्वेता सिन्हा और रायपुर पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश सोरी सहित कई अफसरों की अहम भूमिका रही।
फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आखिर किस तरह से कैदी अस्पताल से फरार होने में सफल हो गया।

Author: Deepak Mittal
