बारिश का कहर, जावरा में पीलियाखाल ने लिया रोद्र रूप, हाथीखाना हुआ जलमग्न, कई घरों में घूसा पानी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

पीलियाखाल किनारे के 7 ट्रांसफार्मरों में पानी भरा, करंट ना फेले इसलिए सप्लाई की गई बंद

रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट

रतलाम जिले के जावरा में बारिश का कहर, जावरा में पीलियाखाल ने लिया रोद्र रूप, हाथीखाना जलमग्न, कई घरों में घूसा पानी जावरा. जिलेभर में तेज बारिश का दौर जारी है। जावरा क्षेत्र में भी भारी बारिश हुई। ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा पानी गिरा। इससे रात 8 बजे के आसपास नगर में पीलियाखाल उफान पर आ गया।

पीलियाखाल ने रोद्र रूप धारण किया और किनारे छोड़ दिए। इस बार पहला मौका था जब पीलिया का पानी रपट रोड की पुलिया पर आ गया। वहीं हाथीखाना क्षेत्र जलमग्न हो गया। कई घर और दुकानों में जलभराव हुआ। उदासी की बाड़ी में नगरपालिका और पटवारी टीम ने कई लोगों को रेस्क्यू करके स्कूल व मंदिर परिसर में शिफ्ट किया।

नगरपालिका सीएमओ राहुल शर्मा, एई शुभम सोनी, जेई लोकेश कुमार विजय, पटवारी पंकज राठौर, नवीन शर्मा सहित पुलिस और प्रशासन की टीम मैदान में है। सिटी थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह जादौन सहित पुलिस टीम ने रपट रोड और हाथीखाना क्षेत्र में बैरिकेडिंग करके सुरक्षा की दृष्टि से रास्ता बंद किया। इधर बिजली कंपनी ने पीलियाखाल किनारे के 7 ट्रांसफर्मरों से सप्लाई बंद कर दी ताकि करंट नहीं फैले। इससे पूरे क्षेत्र में अंधेरा हो गया। बिजली कंपनी ने सूचना जारी की है कि सुरक्षा की दृष्टि से सप्लाई बंद की है। पानी कम होने पर फिर सप्लाई बहाल कर दी जाएगी। हालांकि घरों में पानी भरने और बिजली बंद होने से लोगों को परेशानी हुई।

वहीं रात 9.30 बजे बाद पीलियाखाल का जलस्तर उतरने लगा। इससे प्रशासन ने फोरी राहत मेहसूस की है। हालांकि रात में बारिश होती है तो फिर जलस्तर बढ़ सकता है। ऐसे में एसडीएम सुनील जायसवाल ने नगरपालिका, राजस्व अमला और पुलिस के साथ ही डीआरसी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए है। पीलियाखाल के पानी के कारण रपट रोड, छोटा मालीपुरा, नया मालीपुरा, उदासी की बाड़ी, हाथीखाना, दरगाह रोड क्षेत्र में सबसे ज्यादा लोग प्रभावित हुए है। बताया जा रहा है कि गुरुवार दिनभर की बारिश मिलाकर इस सीजन में अब तक करीब 48 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है, जो अपने आप में रिकार्ड भी है। उधर पिपलौदा रोड की कई कॉलोनियों में जलभराव होने से लोग परेशान हुए। खारीवाल कॉलोनी में भी पानी की निकासी नहीं होने से रहवासी खासे परेशान है। बारिश के चलते हर तरफ परेशानी बढ़ गई है। ऐसे में हर कोई मौसम खुलने की प्रार्थना कर रहा है।

पिपलौदा में भी नदी उफान पर होने से कई घरों में पानी भरने की सूचना है। इधर ग्राम पंचेवा में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। वहां 4 घर गिर गए। 14 मकानों में बरसाती नाले का पानी भर गया। इन सभी परिवारों को रेस्क्यू करके दूसरी जगह शिफ्ट किया है। पिपलौदा तहसीलदार देवेंद्र दानगढ़ मौके पर पहुंचे है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

November 2025
S M T W T F S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  

Leave a Comment