अल्टो कार से भारी मात्रा मे अवैध शराब पकडने में मिली आलोट पुलिस को बडी सफलता

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट

रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, अनुविभागीय अधिकारी पल्लवी गौर के मार्गदर्शन मे थाना आलोट पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर अल्टो कार से अवैध शराब का परिहवहन करते आरोपी को पकडने मे सफलता मिली है।

घटना का विवरण – घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 04.09.2025 को प्राप्त मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते खेडी खामरिया रोड बायपास फंटा पहुचे जहाँ फोर्स की मदद से नाकाबन्दी के दौरान नागदा तरफ से एक मारुती सुजुकी अल्टो K 10 कार क्र. RJ 17 CC 1804 आती दिखी पुलिस को देखकर चालक ने वापस कार नागदा की तरफ पलटा कर नागदा तऱफ भागने लगा आगे चलकर रोड रोगमुक्तेश्वर मंदिर के पास कार को खाई मे उतार दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी दिलीप सिंह पिता रामसिंह निवासी मुंज थाना आलोट तथा भारतसिंह पिता कालुसिंह निवासी उन्हैल जिला झालावाड राजस्थान भाग गये कार को चेक करते कार के अंदर भारी मात्रा मे अवैध शराब की पेटिया 11 पेटी देशी प्लेन शराब कीमती , 02 पेटी देशा मसाला शराब तथा चार पेटी पावर 10000 बीयर भरी मिली जिस पर उक्त शराब की पेटियो तथा मारुती सुजुकी अल्टो K 10 कार क्र. क्र.RJ 17 CC 1804 को जप्त किया गया । फरार आरोपीयो की तलाश जारी है।

फरार आरोपी-
01. दिलीप सिंह पिता रामसिंह निवासी मुंज थाना आलोट
02- भारतसिंह पिता कालुसिंह निवासी उन्हैल जिला झालावाड राजस्थान

जप्त मशरूका–
11 पेटी देशी प्लेन शराब कीमती 38,500/-
02 पेटी देशा मसाला शराब कीमती 10000/-
04 पेटी पावर 10000 बीयर कीमती 11520 रुपये
एक मारुती सुजुकी अल्टो K 10 कार क्र. क्र.RJ 17 CC 1804 कीमती 400000 /-

सराहनीय भूमिका – उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरी शंकर सिंह चौहान, प्रआर. 528 अमित भावसार , आर 710 लोकेन्द्र शर्मा , आर 1076 जीवन सुहील ,आर. 400 अभिनन्दन सिंह आर. 02 सुनिल चुनारा, आर चालक 101 मनोज भट्ट, सराहनीय योगदान रहा है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment