सिर्फ चाहिए कॉलिंग रिचार्ज? तो Jio के इन सस्ते प्लान्स से होगी अनलिमिटेड बात

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Jio Recharge Plan: अगर आप Jio यूजर हैं और सिर्फ कॉलिंग प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए है. क्योंकि, आज हम आपको जियो के ऐसे कॉलिंग रिचार्ज प्लान्स बताएंगे, जो लंबी वैलिडिटी ऑफर करते हैं.

आपको बता दें कि, कॉलिंग प्लान में आपको डेटा का फायदा नहीं मिलेगा. किसी-किसी प्लान में कम डेटा की सुविधा दी जाती है. तो फिर चलिए जानते हैं जियो के सिर्फ कॉलिंग प्लान्स के बारे में.

Jio का 189 रुपये का प्लान | Jio Rs 189 Recharge Plan

 सिर्फ चाहिए कॉलिंग रिचार्ज? तो jio के इन सस्ते प्लान्स से होगी अनलिमिटेड बात 4Jio का 448 रुपये वाला प्लान | Jio Rs 448 Recharge Plan

जियो के 448 रुपये वाले प्लान में आपको पूरे 84 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इसमें आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 फ्री SMS का फायदा मिलेगा. इसके अलावा इस प्लान में भी आप फ्री JioTV का फायदा उठा सकते हैं.

 सिर्फ चाहिए कॉलिंग रिचार्ज? तो jio के इन सस्ते प्लान्स से होगी अनलिमिटेड बात 5जियो का 1748 रुपये वाला प्लान | Jio Rs 1748 Recharge Plan

जियो के 1748 रुपये वाले प्लान में 336 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. यानी कि पूरे 11 महीने. इस प्लान में भी आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ फ्री 3600 SMS का फायदा मिलेगा. इसके अलावा इस प्लान में भी आप फ्री JioTV का फायदा उठा सकते हैं.

 सिर्फ चाहिए कॉलिंग रिचार्ज? तो jio के इन सस्ते प्लान्स से होगी अनलिमिटेड बात 6

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment