आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत डीजे एवं बैंड संचालकों की बैठक पुराने पुलिस कंट्रोल रूम पर संपन्न
रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट
रतलाम पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम सत्येंद्र घनघोरिया के नेतृत्व में आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र पुराने कंट्रोल रूम रतलाम पर शहर के बैंड एवं डीजे संचालकों की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में शहर के सभी बैंड एवं डीजे संचालकों की उपस्थिति रही, जिनको आगामी त्योहारों ईद मिलाद, डोल ग्यारस, अनंत चतुर्दशी आदि अवसरों पर निकलने वाले चल समारोह एवं जुलूस के दौरान पालन किए जाने वाले नियमों की जानकारी दी गई।
बैठक में दिए गए विस्तृत दिशा-निर्देश:–
1. डीजे वाहन की निर्धारित ऊँचाई सीमा का पालन करना अनिवार्य रहेगा।
2. डीजे का संचालन निर्धारित ध्वनि स्तर (डेसिबल सीमा) से अधिक आवाज में नहीं किया जाएगा।
3. धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के दौरान अनर्गल, आपत्तिजनक अथवा अश्लील गीतों का प्रसारण पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
4. डीजे वाहन के पीछे कैमरा लगाना अनिवार्य रहेगा, तथा आयोजन स्थल पर भी डीजे के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाए जाना सुनिश्चित करेंगे
5. डीजे वाहन के साथ गुलाल, स्मॉग उड़ाना प्रतिबंधित रहेगा।
6. जुलूस/चल समारोह के दौरान शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग अपेक्षित है।
7. डीजे संचालक यह सुनिश्चित करेंगे कि उनकी मशीनरी एवं वाहन सुरक्षित व तकनीकी रूप से मान्य हों।
8. किसी भी प्रकार की लापरवाही या नियम विरुद्ध कार्यवाही पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में थाना प्रभारी स्टेशन रोड स्वराज डाबी, थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र गायत्री सोनी, एवं थाना प्रभारी डीडी नगर मनीष डावर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
पुलिस प्रशासन ने सभी बैंड एवं डीजे संचालकों से अपील की है कि वे आगामी त्यौहारों में प्रशासन के साथ सहयोग करें एवं निर्धारित नियमों का पालन कर शहर की शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने में अपनी जिम्मेदारी निभाएँ।
Author: Deepak Mittal









