Jitiya Vrat 2025: कब है जितिया? संतान की लंबी उम्र के लिए रखा जाता है निर्जला व्रत, नोट करें डेट और शुभ मुहूर्त

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Jitiya Vrat 2025: हिंदू धर्म में प्रत्येक माह व व्रत का विशेष महत्व होता है और यह व्रत विशेष तौर पर अखंड सौभाग्य व संतान की सुख-समृद्धि की कामना से रखे जाते हैं. आश्विन माह में आने वाला जितिया व्रत भी बहुत खास माना गया है और माताएं यह व्रत संतान की लंबी आयु व सुख-समृद्धि की मनोकामना से रखती हैं.

जितिया सबसे कठिन व्रतों में से एक है क्योंकि यह व्रत एक या दो नहीं, बल्कि तीन दिनों तक चलता है. आइए जानते हैं इस साल कब रखा जाएगा जितिया व्रत?

जितिया व्रत 2025 कब है?

वैदिक पंचांग के अनुसार आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 14 सितंबर को सुबह 5 बजकर 4 मिनट पर शुरू होगी और 15 सितंबर को सुबह 3 बजकर 6 मिनट पर समाप्त होगी. उदयातिथि के अनुसार इस साल जितिया यानि ​जीवित्पुत्रिका व्रत 14 सितंबर को रखा जाएगा. यह व्रत मुख्य रूप से बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में रखा जाता है.

जितिया व्रज 2025 शुभ मुहूर्त

बता दें कि जितिया व्रत का पूजन सुबह और प्रदोष काल में किया जाता है. पंचांग के अनुसार 14 सितंबर को जितिया व्रत के दिन सुबह 4 बजकर 33 मिनट से लेकर 5 बजकर 19 मिनट तक ब्रह्म मुहूर्त रहेगा. इसके बाद 11 बजकर 52 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 41 मिनट तक अभिजित मुहूर्त रहेगा. फिर शाम को 6 बजकर 27 मिनट के बाद प्रदोष काल आरंभ होगा. बता दें कि इस दिन रवि योग भी बन रहा है जिसे बहुत ही शुभ माना जाता है. यह योग सुबह 6 बजकर 5 मिनट से सुबह 8 बजकर 41 मिनट तक रहेगा.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment