भव्य आतिशबाजी,शोभायात्रा साथ विघ्नहर्ता गणपति के स्वागत में उमड़ा नगर ,विराजे “बप्पा”

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

भक्तों की श्रद्धा,उल्लास संग सुख समृद्धि की कामना लिए गणेशोत्सव आरम्भ

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

सरगांव-गणेश चतुर्थी एक ऐसा पर्व जो पूरे भारत में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है। छोटे छोटे बच्चों में उमंग, युवाओं में नवभक्ति के तरंग और घर घर आस्था और श्रद्धा लिए गजानन के प्रति अटूट प्रेम के साथ शुरुआत होती है गणेशोत्सव की जिससे सुख, समृद्धि और शुभता का वास होता है।

गणपति बप्पा मोरया अगली बरस तू जल्दी आ के साथ विसर्जन करने पश्चात पुनःआने वाले इस दिन का इन्तेजार भक्तों को भक्तिभाव से सरोबार कर देता है।

गणेश जी भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र हैं, जिनका जन्म भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को हुआ था वे प्रथम पूज्य देवता हैं, जिन्हें बाधाओं को दूर करने वाला और बुद्धि का देवता माना जाता है। उनके हाथी के सिर, एक दंत, और चतुर्भुज स्वरूप उन्हें विशिष्ट बनाते हैं। गणेश जी का पूजन सभी शुभ कार्यों की शुरुआत में किया जाता है।


शिवपुराण के अनुसार, माता पार्वती ने अपने स्नान से पहले शरीर पर लगाई हल्दी के उबटन से गणेश की उत्पत्ति की थी।उन्होंने गणेश को द्वारपाल बनाकर घर की रखवाली का कार्य सौंपा। जब शिव आए, तो गणेश ने उन्हें भीतर नहीं जाने दिया, जिससे क्रोधित होकर शिव ने उनका सिर धड़ से अलग कर दिया। पश्चाताप में, शिव ने हाथी का सिर लाकर गणेश के धड़ पर लगा दिया, और उन्हें भूतगणों का नेता बनाया। गणेश जी का सिर हाथी का है, एक दांत है (एकदन्त), और चार भुजाएँ हैं। उनके हाथों में पाश (फंदा), अंकुश, मोदक (लड्डू) और वरमुद्रा होती है। उनका वाहन चूहा है।


गणेश जी को विघ्नहर्ता, बुद्धि के देवता, और सभी शुभ कार्यों के अधिष्ठाता के रूप में पूजा जाता है। उन्हें विद्या, लेखन, यात्रा और वाणिज्य का संरक्षक भी माना जाता है। सभी हिंदू धार्मिक समारोहों की शुरुआत में उनका ही पूजन सर्वप्रथम किया जाता है। गणेश जी के अन्य नाम विनायक, गजानन, एकदंत, गणपति, लम्बोदर, विघ्ननाशक भी है।


इस वर्ष गणेश चतुर्थी 27 अगस्त विशेष दिन बुधवार को आरम्भ हुआ। नगर के सभी वार्डों,मोहल्लों,चौक चौराहों में उत्साहपूर्वक बप्पा की प्रतिमाएं पूजन को विराजमान की गई है नगर के महामाया गणोशोत्सव समिति बजरंग चौक, व श्री गणेशोत्सव समिति मेन रोड सरगांव में आकर्षक पंडालों की सज्जा की गई है। बप्पा के विराजमान के एक दिन पूर्व नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जंहा भव्य आतिशबाजी, ढोल नगाड़ों, डीजे,ताशा, बैंड बाजा,करमा की धुन पर नाचते गाते भक्त बप्पा को पंडाल स्थल तक लेकर पहुंचे।

जगह जगह महिलाओं द्वारा आरती व बच्चों द्वारा पुष्पवर्षा कर बप्पा का स्वागत किया स्वागत की बानगी देखते ही बनती थी जंहा पूरे नगरवासी विघ्नहर्ता के भक्तिसागर में गोते लगाते नज़र आये। बप्पा के आगमन से नगर में उत्साह का माहौल छा गया जगह जगह फटाकों की गूंज, शानदार आतिशबाजी और कतारबद्ध गाड़ियों की पक्तियां आकर्षण का केंद्र रही जिसने सभी का मन मोह लिया।


श्री गणेशोत्सव समिति सरगांव के सुशील यादव, पोषण यादव, संतोष यादव,राजा सोनी,लल्ला यादव, ऋषभ हुरा,निखिल, विक्की, गौरव, सोनू,गोपाल, अभय आदि ने बताया कि गणेश उत्सव हमारे लिए साल का सबसे खास पल है। हम सभी सदस्य पूरे साल इस पर्व का इंतजार करते हैं बप्पा के आगमन की तैयारी में हम एकजुट होकर जुट जाते हैं, और उनके स्वागत को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते गणपति के आगमन से हमारा मन प्रफुल्लित हो जाता है।


यह आयोजन न केवल धार्मिक, बल्कि सामाजिक एकता का भी प्रतीक रहा और गणपति बप्पा के जयकारों से माहौल गूंज उठा। समिति द्वारा आयोजित भक्ति भजनों, से इस उत्सव को और भी यादगार बना दिया उत्साह के इस संगम ने भक्तिमय वातावरण से सभी दिलों को जोड़ दिया और सभी देव् गणेश की स्तुति में तल्लीन हो रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment