भिलाई।डिजिटल क्राइम के बढ़ते मामलों के बीच कुम्हारी पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। निशा बेहरा नाम की महिला को अपने बैंक खाते को किराए पर देने और उसमें संदिग्ध ट्रांजैक्शन करवाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। महिला ने सिर्फ 10,000 रुपये के कमीशन के लिए अपना पूरा बैंकिंग प्रोफाइल एक अज्ञात व्यक्ति को सौंप दिया — और फिर जो हुआ, उसने साइबर सेल तक को अलर्ट कर दिया।
कैसे हुआ खुलासा?
-
महिला ने SBI कुम्हारी शाखा में खाता खुलवाया था
-
खाते में अचानक ₹4,50,000 का संदिग्ध ट्रांजैक्शन हुआ
-
गृह मंत्रालय के समन्वय पोर्टल ने लेनदेन को पकड़ा
-
जानकारी दुर्ग साइबर सेल को भेजी गई
-
पुलिस ने तत्काल खाते की जांच शुरू की
पूछताछ में सामने आया पूरा सच
जब पुलिस ने महिला निशा बेहरा से पूछताछ की, पहले तो वह गुमराह करती रही, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई, तब जाकर उसने कबूल किया कि उसने:
“अपने बैंक खाते को 10,000 रुपये में एक व्यक्ति को दिया था, जिसने उसमें 4.5 लाख रुपये ट्रांसफर करवाए।”
अब तक की कार्रवाई:
-
महिला निशा बेहरा गिरफ्तार, जेल भेजा गया
-
उसके खिलाफ साइबर और बैंकिंग फ्रॉड की धाराओं में मामला दर्ज
-
खाता किराए पर लेने वाले आरोपी की तलाश जारी
आपके लिए चेतावनी:
बैंक खाता, आधार, पैन जैसे दस्तावेजों का दुरुपयोग आज का सबसे बड़ा साइबर अपराध बन चुका है। थोड़े से पैसे के लालच में ऐसा करना आपको जेल तक पहुँचा सकता है।
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8146827
Total views : 8162041