स्टेडियम में जगत गुरु रामभद्राचार्य 15 फरवरी से नौ दिनों तक राम‍कथा करेंगे

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

स्लग- विजय पीसी

लोकेशन- दुर्ग
वीना दुबे
दुर्ग ज़िले के जयंती स्टेडियम में जगत गुरु रामभद्राचार्य 15 फरवरी से नौ दिनों तक राम‍कथा करेंगे, जिसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई है, सांसद विजय बघेल ने पत्रकार वार्ता लेकर आयोजन की जानकारी दी,
आपको बता दे की 15 फरवरी से राम कथा का शुभारंभ किया जाएगा, जिसमें भक्तों की भारी भीड़ जुटने वाली है.कथा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के बैठने व खाने पीने के साथ शौचालय की भी उचित व्यवस्था की गई है.वही दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने पत्रकार वार्ता लेकर परम पूज्य पद्मभूषण जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य तैयारी को लेकर चर्चा की उन्होंने कहा कि 15 फरवरी से 23 फरवरी तक जयंती स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसे लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है हम लगातार तैयारी में जुड़ चुके हैं,वहीं राम कथा सुनने आने वाले भक्तों को कोई परेशानी न हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है.उनके पीने के लिए शुद्ध पेयजल, मेडिकल कैंप, प्रवेश द्वार, निकासी द्वार के साथ वाहन से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गाड़ी पार्किंग की व्यवस्था की गई है.जगत गुरु राम भद्राचार्य के इस कथा वाचन कार्यकर्म को लेकर पुलिस महकमे द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जाएंगे,वहीं प्रख्यात विद्वान, हिंदू धर्मगुरु, प्रवचनकार, दार्शनिक, शिक्षाविद के नाम से जाने, जाने वाले जगदगुरु रामभद्राचार्य के आगमन को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है, उनके कथा को सुनने के लिए सिर्फ दुर्ग भिलाई नहीं बल्कि आस-पास के लोग भी पहुंच रहे हैं.बता दें कि राम कथा से पूर्व 14 फरवरी को शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी।

  1. विजय बघेल, सांसद दुर्ग लोकसभा
Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *