रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट
रतलाम कांग्रेस की जिला प्रवक्ता रश्मि सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने बयान दिया कि कांग्रेस के नेता संविधान को लेकर घूमते हैं।
क्या संविधान की रक्षा
के लिए संविधान की किताब लेकर घूमना अपराध है?
अगर भाजपाई इसे गलत मानते हैं तो देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जब तीसरी बार संसद में कदम रखा तो सबसे पहले संविधान को प्रणाम किया और अपने माथे से लगाया ,और कहा संविधान और बाबा साहब अम्बेडकर के हम ऋणी हैं।
जिसकी तस्वीरें साझा कर रहे हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष बताएं संविधान को लेकर घूमना गलत है तो प्रधानमंत्री मोदी जी सही हैं या ग़लत हैं?
भाजपा की संविधान विरोधी,दलित विरोधी, आदिवासी विरोधी,महिला विरोधी एवं अल्पसंख्यक विरोधी मानसिकता से देश ,प्रदेश और रतलाम की जनता अच्छी तरह समझ चुकी है। हमारे नेता राहुल गांधी जी ने वोट चोरी का आरोप निर्वाचन आयोग पर लगाया ,और साक्ष्य मीडिया के सामने रखे ,तो निर्वाचन आयोग धमकी दे रहा है।
वहीं रतलाम में रतलाम ग्रामीण जिलाध्यक्ष हर्षविजय गहलोत ने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव में सैलाना सहित अन्य सीटों पर फर्जी मतदान हुआ,जिसके साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। इसका जवाब निर्वाचन अधिकारियों को देना चाहिए।
लेकिन भाजपा के नेता इसका जवाब नहीं दे रहे हैं। इसका मतलब दाल में कुछ तो काला है?
मुझे पूरी आशंका है कि रतलाम झाबुआ लोकसभा चुनाव में भी वोट चोरी हुई है?
जनता मंहगाई, बेरोज़गारी, शोषण,अन्याय, अत्याचार,और सरकार के तानाशाही व्यवहार से परेशान थी और आज भी है।
सरकार की ग़लत नीतियों के कारण,गरीब, मजदूर ,मध्यम वर्ग में छोटे व्यापारी, कर्मचारियों की कमर टूट चुकी है।
विकास के नाम पर करोड़ों का भृष्टाचार हो रहा है, जिसके कारण, पिछले दिनों मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिले में शासकीय विद्यालयों की हालत बहुत खराब है, ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें टूटी पड़ी हैं, बच्चे स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं।
छात्रावासों के बच्चे सुविधाओं के लेकर आवाज उठा रहे हैं , रतलाम शहर को कीचड़ युक्त शहर बना दिया, कौन जिम्मेदार है? पिछले दिनों नल जल योजना में नल कनेक्शन के बाद नलों में कई दिनों तक बदबू दार सीवर लाइन का पानी आया, लोगों ने मजबूरी में उसे इस्तेमाल किया।कौन जिम्मेदार है??
रतलाम शहर के जिलाध्यक्ष शान्ती लाल वर्मा एवं पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र कटारिया , पूर्व विधायक पारस दादा सहित अन्य सभी पदाधिकारी शहर की सभी वार्डों का भृमण करेंगे।एवं रतलाम ग्रामीण जिलाध्यक्ष हर्षविजय गहलोत कांग्रेस की टीम के साथ द्वारा पूरे जिले भृमण किया जाएगा। जनता की मूल भूत समस्याओं की आवाज उठाई जाएगी। कांग्रेस पार्टी जनता के साथ हमेशा खड़ी है।

Author: Deepak Mittal
