रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट
रतलाम जिले की पुलिस को अवैध शराब की तस्करी के मामले में लगातार सफलता मिल रही है, परन्तु जिले में बने कई ढाबो पर शराब की बिक्री को रोकने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। शराब ठेकेदार और पुलिस की मिलीभगत से ढाबो पर मनचाही शराब मिल रही है।
जिले में अधिकांश शराब की दूकान एक ही ठेकेदार को उपलब्ध हुई है। शराब ठेकेदार अपनी मनमानी करते हुए शहर के आसपास बने कई ढाबो पर शराब पहुंचाकर अपनी बिक्री धड़ल्ले से बड़ा रहा है। मजेदार बात यह है की इन ढाबो पर शराबियो को मनचाही शराब आसानी से मिल जाती है। ढाबो पर शराबियो को स्नेक के साथ ही खाना भी उपलब्ध हो जाता है।
पुलिस कई बार दे चुकी दबिश पिछले तीन माह पूर्व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम द्वारा कई ढाबो पर दबिश दी गई थी। दबिश के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की थी। परन्तु तीन माह के भीतर पुलिस की छुटमुट कार्यवाही के अलावा कोई बड़ी कार्यवाही को अंजाम नहीं दिया। पुलिस की इस कार्यशैली से लगता है जैसे शराब ठेकेदार और पुलिस की मिलीभगत से जिले में धड़ल्ले से ढाबो पर अवैध शराब परोसी जा रही है।

Author: Deepak Mittal
