स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुंगेली में गूंजेगी कविताओं की स्वर-लहरियां

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

कवि सम्मेलन में देश एवं प्रदेश के प्रख्यात कवि देंगे प्रस्तुति

कविता के सुर में बजेगी देशभक्ति की तान

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन मुंगेली द्वारा एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित यह कार्यक्रम 14 अगस्त की शाम 6 बजे कृषि उपज मंडी परिसर में होगा।


कार्यक्रम में देश एवं राज्य के चर्चित कवि अपनी ओजस्वी और भावपूर्ण रचनाओं से माहौल को देशभक्ति और साहित्यिक रंग में रंग देंगे।

मंच पर अलवर, राजस्थान से डॉ. विनीत चौहान, जयपुर से सुमित मिश्रा, रायपुर से रमेश विश्वहार, कोरबा से हीरामणि वैष्णव और मुंगेली के देवेंद्र परिहार अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।


जिला प्रशासन ने अधिक से अधिक साहित्य प्रेमियों से इस ऐतिहासिक कवि सम्मेलन में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने की अपील की है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment