बिलासपुर, 12 अगस्त 2025
गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के प्रांगण में आज एक गौरवशाली और प्रेरणादायक क्षण देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ‘शहीद विनोद सिंह कौशिक मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह’ में शामिल होकर प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
“शहीदों को नमन, भविष्य को सम्मान”
मुख्यमंत्री साय ने कार्यक्रम की शुरुआत शहीद विनोद सिंह कौशिक को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की। उन्होंने कहा:
“वर्ष 2018 में नारायणपुर में माओवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए विनोद सिंह कौशिक जी का बलिदान छत्तीसगढ़ कभी नहीं भूलेगा। उनकी स्मृति में आयोजित यह कार्यक्रम समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत है।”
मुख्यमंत्री ने बताया कि शहीद की स्मृति को चिरस्थायी बनाने हेतु एक न्यास का गठन किया गया है, जो हर वर्ष मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करता है।
“युवा ही हैं राष्ट्र के निर्माता” – मुख्यमंत्री साय
मुख्यमंत्री ने मंच से मेधावी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए कहा:
“आज का युवा अगर लक्ष्य तय करके मेहनत करे, तो वह सिर्फ अपनी नहीं बल्कि देश की तक़दीर भी बदल सकता है।”
उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ अब रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर चुका है, और यह समय युवाओं के लिए खुद को साबित करने का स्वर्णिम अवसर है।
“राज्य में ही उच्च स्तरीय शैक्षणिक संस्थान उपलब्ध हैं, इसलिए अब प्रदेश के युवाओं को बाहर जाने की जरूरत नहीं है।”
“नक्सलवाद की कमर टूट चुकी है” – डबल इंजन सरकार का दावा
मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन में यह भी दोहराया कि:
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मार्च 2026 तक नक्सली आतंक का समूल नाश करने का लक्ष्य तय किया गया है। राज्य और केंद्र की डबल इंजन सरकार मिलकर निर्णायक लड़ाई लड़ रही है।”
उप मुख्यमंत्री साव का विद्यार्थियों को संदेश
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने विद्यार्थियों से सीधी बातचीत करते हुए कहा:
“यह जीवन का ऐसा मोड़ है, जहाँ से भविष्य की दिशा तय होती है। ‘निराशा’ और ‘डिप्रेशन’ जैसे शब्दों को अपनी शब्दावली से निकाल फेंकिए। सकारात्मक सोच और समर्पण के साथ आगे बढ़िए।”
‘अंक नहीं, आत्मविश्वास का सम्मान है यह’
इस अभिनंदन समारोह में केवल अच्छे अंक लाने वाले नहीं, बल्कि मेहनती और प्रेरणादायक विद्यार्थियों को भी सराहा गया। यह एक ‘प्रतिभा का पर्व’ बन गया, जहाँ छात्रों को उनके जज़्बे और जुनून के लिए सलामी मिली।
उपस्थित गणमान्य
इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे:
विधायक सर्व अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, धरमजीत सिंह, सुशांत शुक्ला, दिलीप लहरिया,
महापौर मती पूजा विधानी, पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष राजेश पांडे,
क्रेडा के अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी सहित अनेक जनप्रतिनिधि और विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं।
मुख्य बिंदु संक्षेप में:
-
शहीद विनोद सिंह कौशिक की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम
-
मेधावी छात्रों का मुख्यमंत्री द्वारा सम्मान
-
नक्सलवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात
-
राज्य में उच्च शिक्षा को प्राथमिकता
-
युवाओं से सकारात्मक सोच और समर्पण की अपील

Author: Deepak Mittal
