जे के मिश्र
जिला ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स 24*7in बिलासपुर
कोरबा/पोड़ी उपरोड़ा। पोड़ी उपरोड़ा जनपद के वार्ड क्रमांक 1 के रहवासियों ने बुधवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एक लिखित शिकायत सौंपी। शिकायत में बताया गया है कि क्षेत्र से लगे नेशनल हाईवे-130 की ओर जाने वाला इकलौता कच्चा रास्ता बारिश के मौसम में पूरी तरह से जलमग्न हो जाता है, जिससे आवागमन ठप हो जाता है और लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि हाईवे निर्माण के दौरान जिस जगह पर पुल स्वीकृत था, उसे बदलवा दिया गया। शिकायत के मुताबिक, मोहल्ले के ही निवासी घनश्याम अग्रवाल, जिनके भाई दीपक अग्रवाल वर्तमान में डिप्टी कलेक्टर हैं, उन्होंने अपने प्रभाव का उपयोग कर एनएच अधिकारियों से सांठगांठ कर पुल का निर्माण मुर्रा भट्ठा फैक्ट्री के समीप स्थानांतरित करवा दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि नया पुल तो बना, लेकिन जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई। वर्तमान में बारिश के समय मोहल्ला जलमग्न हो जाता है और पास के मकानों, विशेषकर गोपाल जोशी के मकान में किराए से रह रहे परिवार का घर हर बार पानी में डूब जाता है। लोगों ने यह भी बताया कि निकासी की दिशा गलत तय की गई, जिससे पानी निकलने की बजाय जमा हो रहा है।
रहवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो, जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए और इलाके में जल निकासी की स्थायी व्यवस्था के साथ-साथ एक सुरक्षित एवं सुगम आवागमन मार्ग बनाया जाए, जिससे बारिश के दौरान किसी दुर्घटना की आशंका न रहे।
