रायपुर। नया रायपुर क्षेत्र में लगातार अवैध मुरुम खनन की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं, जिसे लेकर रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह के निर्देशन में नवा रायपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर चल रेह रेह अवैध मुरुम खनन करने वालों पर बड़ी कार्यवाही की गई है। 6 – 7 अगस्त की रात को सत्य साइ अस्पताल के पीछे स्थित जमीन में अवैध खनन की सूचना मुखबीर के माध्यम से प्राप्त हुई थी। इसके बाद, नवा रायपुर के अतिरिक् पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के नेतृत्व में और NRDA के डिप्टी कलेक्टर अरविंद शर्मा के साथ एक विशेष टीम गठित की गई।
विशेष टीम के वहां पर पहुंचने से अवैध खनन में लिप्त ड्राइवर और चालक सब गाड़ी छोड़कर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। मौके पर से कुल 7 जेसीबी और 11 हाईवा तथा एक ट्रैक्टर की जप्ती की गई है। मामले में ज्ञात हुआ कि अवैध खनन माफियाओं द्वारा लगातार क्षेत्र की सरकारी जमीन को खोदकर करोड़ों रुपयों का नुकसान पहुंचाया जा रहा था, इसलिए विशेष अभियान चलाकर उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही की गई है। उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना मंदिर हसौद की टीम थानाप्रभारी सिद्धेश्वर सिंह तथा एनआरडीए की टीम का विशेष योगदान रहा.नया रायपुर क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों पे ऐसी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी

Author: Deepak Mittal
