एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से यूएई में होगा. इस टूर्नामेंट से पहले बड़ा सवाल ये है कि आखिर किन 15 खिलाड़ियों को भारतीय टीम में चुना जाएगा. भारत के पास एक ही पोजिशन के लिए बहुत सारे विकल्प हैं और इसीलिए ये अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा है कि कौन से बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑलराउंडर स्क्वाड में एंट्री हासिल करने वाले हैं.
वैसे इस बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि भारतीय टीम में क्रुणाल पंड्या की एंट्री हो सकती है. ये खिलाड़ी पिछले चार सालों से टीम इंडिया से बाहर है और अब उनकी वापसी की अटकले हैं.
क्रुणाल पंड्या क्यों हैं दावेदार
क्रुणाल पंड्या का एशिया कप के लिए स्क्वाड में आने की बड़ी वजह उनका आईपीएल में शानदार प्रदर्शन है. क्रुणाल ने आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए कमाल प्रदर्शन किया था जिसकी वजह से ये टीम चैंपियन भी बनी थी. क्रुणाल पंड्या ने आईपीएल 2025 में 15 मैचों में 17 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा उन्होंने 109 रन भी बनाए. देखने में ये रन कम लग रहे हों लेकिन उन्होंने अहम मौकों पर रन बनाकर आरसीबी को मैच जिताए थे.
क्रुणाल पंड्या का टी20 करियर
क्रुणाल पंड्या ने भारत के लिए 5 वनडे और 19 टी20 मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 65 की औसत से 130 रन बनाए हैं. टी20 में भी उन्होंने 24.80 की औसत से 124 रन बनाए. वनडे में उनके नाम 2 और टी20 में 15 विकेट हैं. पंड्या का टी20 में इकॉनमी रेट 8.1 रन प्रति ओवर है. क्रुणाल पंड्या अगर टीम इंडिया में वापसी करते हैं तो उनके लिए बड़ी खुशखबरी होगी क्योंकि ये खिलाड़ी 4 साल पहले 2021 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था.
