इस पर कांग्रेस को भी जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते, ट्रंप टैरिफ को लेकर खरगे का PM मोदी पर तंज

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Trump tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत के ऊपर लगाए गए टैरिफ ने भारतीय राजनीति में हलचल मचा दी है। विपक्ष लगातार सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठा रहा है। ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी के नाम खुला खत लिखकर उन पर तंज कसा है।

खरगे ने बांग्लादेश युद्ध से लेकर परमाणु कार्यक्रम के दौरान अमेरिका धमकी का जिक्र करते हुए लिखा कि हम लगातार ऐसी परेशानियों से बाहर आए हैं, लेकिन इस बार अमेरिका लगातार हमें चुनौती दे रहा है और आप चुप हैं।

सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी बात रखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा हमारी विदेश नीति पूरी तरह से लड़खड़ा रही है। उन्होंने पीएम मोदी से सवाल करते हुए लिखा, “जब ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने युद्धविराम में मध्यस्थता की है, तब आप चुप रहे। उन्होंने ऐसा कम से कम 30 बार किया है.. और वह लगातार करते ही जा रहे हैं। दूसरी तरफ ट्रंप महीनों से पारस्परिक टैरिफ लगाने की बात कर रहे हैं। हम सभी इसके बारे में जानते थे। इसके बाद भी आपने केंद्रीय बजट में हमारे कृषि क्षेत्र, एमएसएमई और विभिन्न उद्योगों पर इस टैरिफ के पड़ने वाले प्रभाव को कम करने के लिए कुछ भी नहीं किया।”

खरगे ने व्यापार समझौते को लेकर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, “आपके मंत्री महीनों से अमेरिका के साथ व्यापार बातचीत कर रहे हैं। लेकिन कुछ भी नहीं हुआ। कुछ मंत्री तो कई दिनों से अमेरिका में ही डेरा जमाए हुए हैं। आपके पास 6 महीने से ज्यादा का समय था लेकिन आपने कुछ नहीं किया। अब ट्रंप हमें डरा-धमका रहे हैं और मजबूर कर रहे हैं लेकिन आप चुप हैं।”

खरगे ने लिखा कि हमारा देश अमेरिका को करीब 7.51 लाख करोड़ कीमत की वस्तुएं निर्यात करता है। अगर इसके ऊपर 50 फीसदी टैरिफ लग जाता है तो इसका मतलब है कि इस निर्यात के ऊपर 3.75 लाख करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार बढ़ जाएगा। यह हमारे निर्यात के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment