मारुति सुजुकी की कारों पर 89000 का डिस्काउंट, ऑफर कुछ ही समय के लिए

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Maruti Suzuki discounts August 2025: अगर आप इस महीने मारुति सुजुकी की नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आप काफीबचत कर सकते हैं। ऑटो कार की रिपोर्ट के मुताबिक मारुति इस महीने अपनी कारों पर काफी अच्छा डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

यह डिस्काउंट मारुति एरिना पर मिलने वाली कारों पर दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट में कैशबैक, एक्सचेंज और अन्य ऑफर्स शामिल हैं। आइये जानते हैं किस कार पर होगी आपकी कितनी बचत?

Maruti Swift:78,500 रुपये का डिस्काउंट

मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार पर इस महीने आप 78,500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यह डिस्काउंट स्विफ्ट के ZXi पेट्रोल, MT, AMT और CNG मॉडल पर दिया जा रहा है। जबकि स्विफ्ट VXi वेरिएंट पर 77,500 रुपते तक की बचत की जा सकती है। स्विफ्ट की एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये से 9.49 लाख रुपये तक जाती है। इस करमें 1200cc का पेट्रोल इंजन लगा है।

Maruti Brezza: 55,400 रुपये का डिस्काउंट

मारुति ब्रेजा खरीदने पर इस महीने आप पूरे 55,400 रुपये का डिस्काउंट तक की बचत कर सकते हैं। यह डिस्काउंट ब्रेजा के LXi औ रVXi ट्रिम पर दिया जा रहा है। ब्रेजा को आप CNG में भी खरीद सकते हैं। ब्रेजा की कीमत 8.69 लाख रुपये से लेकर 13.98 लाख रुपये तक जाती है।

Maruti Wagon R: 89,000 का डिस्काउंट

मारुति सुजुकी वैगन-आर पर इस महीने 89,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट में एक्सचेंज बोनस और कैश डिस्काउंट शामिल है। वैगन-आर की कीमत 5.79 लाख रुपये से 7.49 लाख रुपये तक जाती है। Wagon R को आप CNG में भी खरीद हैं।

Maruti Dzire: 35,000 रुपये का डिस्काउंट

मारुति डिजायर के पेट्रोल मॉडल पर 35,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए मारुति सुजुकी डीलशिप से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा Alto K10 पर 73,000 रुपये किका डिस्काउंट का फायदा उठा सकते है। वहीं सेलेरियो पर 68,100 रुपये तक की बचत की जा सकती है।

जरूरी नहीं होगा एनुअल पास

फास्टैग एनुअल पास जरूरी नहीं होगा। आप चाहें तो पहले वाले फास्टैग से ही चल सकते हैं, लेकिन ये एनुअल पास के मुकाबले महंगा पड़ेगा क्योंकि आमतौर पर नेशनल हाइवे पर एक टोल पार करने के 60 से 100 रुपये तक लगते हैं, एनुअल पास में सिर्फ 15 रुपये ही लगेंगे। इस पास को नेशनल हाइवे के साथ ही एक्सप्रेसवे पर इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment