कलेक्टर के निर्देश पर खराब सड़क की हुई तत्काल मरम्मत
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली- कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार त्वरित कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में ग्रामीणों द्वारा फास्टरपुर-कुण्डा मार्ग की खराब स्थिति से अवगत कराते हुए उसकी मरम्मत कराने की मांग की गई थी।

कलेक्टर ने तत्काल सड़क मरम्मत के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए, जिसके परिपालन में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता ने फास्टरपुर-कुण्डा मार्ग में मौके का निरीक्षण किया और आवश्यक मटेरियल की व्यवस्था की और पंडित चौक एवं पेट्रोल पंप के पास गड्ढों को भरने का कार्य प्रारंभ किया गया।

उन्होंने बताया कि मरम्मत कार्य की लगभग पूर्ण कर लिया गया और जल्द ही लोगों को निर्बाध आवागमन की सुविधा मिलेगी।

Author: Deepak Mittal
