जिला पंचायत की झांकी में झलकेगी लखपति दीदी पहल

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्युरो प्रमुख जरखान

 

मो 6263448923

 

जिला पंचायत की झांकी में झलकेगी लखपति दीदी पहल*

*महिला सदस्य परिवार की आय 1 लाख रुपए से अधिक करने का लक्ष्य*

 

बीजापुर 25 जनवरी 2024/राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत् ग्रामीण महिलाओं को स्व-सहायता समूह के रूप में संगठित कर उनके आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में स्व सहायता समूह के महिलाओं की आजीविका संवर्धन के लिए आजीविका मूलक गतिविधियों से जोड़कर प्रत्येक महिला सदस्य परिवार की वार्षिक आय को एक लाख से उपर पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया हैं। जिसे जिला पंचायत द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकलने वाली झांकी में प्रदर्शित किया जावेगा।

महिला लखपति दीदी‘‘ पहल क्रियान्वयन हेतु भारत सरकार द्वारा नामित तकनीकी सहयोग संस्था-ट्रांसफार्मिंग रूरल इंडिया फाउंडेशन से आवश्यक सहयोग लिया जा रहा हैं। मनीष सोनवानी, सहायक परियोजना अधिकारी, जिला पंचायत बीजापुर ने बताया कि ‘‘महिला लखपति दीदी पहल‘‘ अन्तर्गत लक्षित हितग्राहियों का चयन कर लखपति ग्राम की परिकल्पना जिसमें अधिकतम 80 प्रतिशत स्व-सहायता समूह सदस्यों की वार्षिक आय एक लाख से अधिक करने हेतु ग्राम गरीबी उन्मूलन योजना तैयार कर ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान (जीपीडीपी) में शामिल कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जावेगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की झांकी में एक ग्रामीण महिला की आय को एक लाख तक पंहुचाने हेतु मत्स्य पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन, सब्जी-भाजी उत्पादन आदि गतिविधियों को दर्शाया गया हैं। झांकी के माध्यम से ग्रामीण परिवारों के आय में वृद्वि हेतु संदेश झलकाने का प्रयास किया जा रहा हैं।

 

*गरीबी उन्मूलन योजनाओं को प्राथमिकता*

समस्त स्व-सहायता समूह के सदस्यों को धरेलू स्तर पर 2-3 आजीविका गतिविधयों से जोड़ने के लिए इन परिवारों को संपत्ति निर्माण, कौषल, वित और बाजार तक पहुंच में पर्याप्त और समय पर सहायता प्रदान करने के लिए कार्य किया जा रहा हैं। समस्त आजीविका के विकल्पों/अवसरों को ध्यान में रखते हुए ग्राम गरीबी उन्मूलन योजना को प्राथमिकता के आधार पर तैयार किया जा रहा हैं। बैंक लिंकेज, मुद्रा योजना, पीएमएफएमई एवं अन्य वित्तीय समावेशन आदि के माध्यम से वित्तीय प्रवाह हेतु कार्य किया जा रहा हैं।

‘‘

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *