निखिल कश्यप को लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दी श्रद्धांजलि

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीतिक और सामाजिक दुनिया को गहरे शोक में डुबो देने वाली दुखद घटना के बाद राजधानी रायपुर में शोक संवेदनाओं का सिलसिला जारी है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सोमवार को भाजपा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल के साथ राज्य के वन मंत्री केदार कश्यप के रायपुर स्थित निवास पहुंचकर पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के सुपुत्र स्वर्गीय निखिल कश्यप को श्रद्धांजलि अर्पित की। सांसद अग्रवाल ने निखिल कश्यप के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि “यह एक अपूरणीय क्षति है, जिसे शब्दों में व्यक्त करना कठिन है। एक उभरते हुए युवा की असमय विदाई परिवार ही नहीं, समाज के लिए भी अत्यंत पीड़ादायक है।” उन्होंने शोकाकुल परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिवार को इस दुखद क्षण को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।
श्रद्धांजलि अर्पण के इस अवसर पर परिवार के अन्य सदस्य, करीबी रिश्तेदार और भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे। माहौल पूरी तरह से शोकपूर्ण था और हर आंख नम दिखाई दे रही थी। सभी ने एक स्वर में निखिल कश्यप के शांत, सरल और सौम्य स्वभाव को याद करते हुए उन्हें एक आदर्श युवा बताया। पूर्व सांसद दिनेश कश्यप नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र से भाजपा के प्रभावशाली नेता रहे हैं, और उनके पुत्र निखिल कश्यप भी सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग ले रहे थे। निखिल की असमय मृत्यु ने पूरे बस्तर अंचल सहित छत्तीसगढ़ भाजपा को शोक में डुबो दिया है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि दुख की इस घड़ी में भाजपा परिवार पूरे कश्यप परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने यह भी कहा कि “समय के इस कठिन दौर में हम सभी को एकजुट रहकर एक-दूसरे का सहारा बनना चाहिए।” श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान मौन रखकर दिवंगत आत्मा के प्रति सम्मान प्रकट किया गया और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी विदाई दी गई। छत्तीसगढ़ भाजपा के लिए यह एक व्यक्तिगत और संगठनात्मक क्षति है, जिसकी भरपाई समय से भी कठिन प्रतीत होती है। राज्यभर से शोक संदेश लगातार पहुंच रहे हैं और नेता, कार्यकर्ता तथा आमजन दिवंगत निखिल कश्यप को नम आंखों से अंतिम विदाई दे रहे हैं।
Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment