17 वर्षीय युवक की पानी में डूबने से मौत, इस जगह पर ज्यादातर लोगो की रहती हैं भीड़
रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट
रतलाम मौज मस्ती करने के लिए नई नई जगह तलाशी जा रही है फिर इन जगहों पर शहर के युवा बिना जान की परवाह करें सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए रिस्क लेते हुए फोटो वीडियो बनाने है। झामड़ के बाद अब लोगों ने पैराडाइज वैली पर्यटक स्थल तलाशी है। यहां एक झरना नहर और पहाड़ी क्षेत्र है जो दिखने में खूबसूरत लगता है।
इसी जगह पर रविवार 3 अगस्त को मस्ती के इरादे से गए तीन युवाओं में से एक 17 वर्षीय नाबालिग युवा ने अपनी जान गंवा दी। रील बनाने के चक्कर में नाबालिग पानी में डूब गया। उसके साथ दो मित्रों ने उसे बचाने की कोशिश तो की लेकिन बचा नहीं सके।
दरअसल घटना रविवार 5 बजे के आसपास की है। तीन युवा मित्र पैराडाइज वैली में मौज मस्ती करने पहुंचे थे। इस दौरान झरने और पानी में तीनों मित्र रिल्स वीडियो और फोटो व मस्ती में ऐसे व्यस्त हुए कि 17 वर्षीय फैजान पिता अनवर निवासी अरिहंत परिसर पानी में बह गया। इस पर उसके दोनों मित्र परेशान हो गए और तुरंत ही परिजन और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर एसडीआरएफ की टीम और डीडी नगर थाना पुलिस सहित परिवारजन पहुंचे। 5 घंटे की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने फैजान के शव को बाहर निकाला। फैजान के शव को मेडिकल कॉलेज पीएम के लिए भेजा गया। पहले तो परिजन फैजान के पीएम के तैयार नहीं हुए और पीएम ना करवाने के लिए अड़े रहे। फिर पुलिस की समझाइश के बाद परिजन माने। कल सुबह याने सोमवार को फैजान का पोस्ट मार्टम होगा।
अब तक की जानकारी के अनुसार फैजान के पिता अनवर एक ट्रक ड्राइवर है और फैजान इकलौता है इसके अलावा इसकी तीन बहने है। फैजान का परिवार किसी निजी आयोजन में जावरा गया हुआ था। मौका प कर फैजान पैराडाइज वैली घूमने चला गया। फैजान 12 वी कक्षा में पढ़ता था और साथ ही इलेक्ट्रिक का काम सिख रहा था। आगे जैसे जैसे अपडेट मिलती रहेगी वैसे आपको अपडेट करते रहेंगे।
एसडीईआरएफ के जवान में पीसी बद्री मंडलोई, शोएब खान, अभिषेक बैरागी, मदन गुर्जर, धनराज, राहुल, पंकज, कांतिलाल थे। वहीं पुलिस टीम में टी आई मनीष डावर, एसआई राकेश मेहरा, दीपक सिंह, धीरज यादव, पवन जात, सुरेंद्र सिंह, विक्की शर्मा मौजूद थे।
