रायपुर में पाकिस्तान से आई ज़हर की खेप! करोड़ों की हेरोइन और हाई-प्रोफाइल सप्लाई नेटवर्क का खुलासा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पाकिस्तान से जुड़ा ड्रग्स नेटवर्क संचालित हो रहा था, जिसका भंडाफोड़ रायपुर पुलिस ने एक गुप्त अभियान में किया है। IG अमरेश मिश्रा और SSP डॉ. लाल उमेद सिंह के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई, जिसमें अंतर्राज्यीय ड्रग्स सप्लायर और स्थानीय नेटवर्क के गठजोड़ को तोड़ने में सफलता मिली।

 गुप्त इनपुट से खुला बड़ा जाल

पुलिस को मिली स्पेसिफिक इनपुट के आधार पर विदेशी नंबरों और बैंक ट्रांजेक्शन्स का विश्लेषण किया गया। इसके लिए एक विशेष टीम गठित की गई जिसने संदिग्धों पर गहरी नजर रखी और 3 अगस्त को कमल विहार, रायपुर के एक घर में दबिश दी गई।

 करोड़ों की हेरोइन जब्त

दबिश के दौरान तीन आरोपियों –

  1. लवजीत सिंह उर्फ बंटी (पंजाब)

  2. सुवित श्रीवास्तव (रायपुर)

  3. अश्वन चंद्रवंशी (रायपुर) – को हिरासत में लिया गया।
    इनके पास से 412.87 ग्राम हेरोइन, मोबाइल फोन, कार, वजन मशीन, हेरोइन पीने के उपकरण, एटीएम कार्ड और चेक बुक बरामद किए गए।

लवजीत ने खोला राज – माल आया पाकिस्तान से

पुलिस पूछताछ में लवजीत सिंह ने कबूला कि ड्रग्स पाकिस्तान से मंगवाया गया था और वह इंटरनेशनल वर्चुअल मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल कर रहा था।

नेटवर्क में 6 और की गिरफ्तारी

पूछताछ के बाद रायपुर के लक्ष्य राघव उर्फ लवअनिकेत मालाधरेमनोज सेठमुकेश सिंहजुनैद खान उर्फ सैफ चिला और राजविंदर सिंह उर्फ राजू को भी गिरफ्तार किया गया।
इनके पास से भी नशीले पदार्थ और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं जब्त की गईं।

 NDPS के तहत मामला दर्ज

आरोपियों पर थाना टिकरापारा में NDPS एक्ट की धारा 21(C) और 29 के तहत अपराध क्रमांक 600/25 पंजीबद्ध किया गया है। जब्त की गई हेरोइन की लोकल मार्केट वैल्यू लगभग ₹1 करोड़ आंकी गई है।

 आगे की कार्यवाही

पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय कड़ियों की जांच कर रही है। पाकिस्तान कनेक्शन को देखते हुए एजेंसियां सतर्क हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *