नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

सरगांव पुलिस की तत्परता से पुणे से हुई बरामदगी

निर्‍मल अग्रवाल, ब्यूरो प्रमुख, मुंगेली | संपर्क : 8959931111

सरगांव। थाना सरगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बावली निवासी अरुण कौशिक (उम्र 45 वर्ष) द्वारा दिनांक 30 जुलाई 2025 को अपनी नाबालिग पुत्री के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट के आधार पर सरगांव पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) ने बालिका एवं आरोपी की शीघ्र तलाश हेतु निर्देश जारी किए। उनके आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पथरिया नवनीत पाटिल के कुशल मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।

प्रकरण की जांच में साइबर सेल मुंगेली की तकनीकी सहायता प्राप्त कर सरगांव पुलिस ने आरोपी तक पहुँच बनाई और नाबालिका को आरोपी के कब्जे से विधिवत बरामद किया गया।

जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि घटना के दिन अमित कौशिक पिता संतोष कौशिक (उम्र 20 वर्ष), निवासी ग्राम बावली ने नाबालिक को बहला-फुसलाकर पुणे ले जाकर छिपा दिया था। आरोपी को पुणे से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

आरोपी की गिरफ्तारी और बालिका की सकुशल बरामदगी से क्षेत्र के नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना और अधिक मजबूत हुई है। ग्रामीणों में पुलिस की तत्परता को लेकर हर्ष का माहौल है।

इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी संतोष कुमार शर्मा, सहायक उप निरीक्षक महादेव खुटे, प्रधान आरक्षक सतीश डहरिया, आरक्षक भलेश्वर जायसवाल, सूरज धुरी, कृष्ण ध्रुव एवं रिपिन बनर्जी की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *