शासकीय डॉ. वा . वा.पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग में वार्षिक उत्सव एवं सम्मान

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

दुर्ग
वीना दुबे
वार्षिक उत्सव

शासकीय डॉ. वा . वा.पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग में वार्षिक उत्सव एवं सम्मान समारोह, पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में गजेंद्र यादव विधायक दुर्ग नगर उपस्थिति हुए एवं उन्होंने रंगारंग वार्षिक उत्सव एवं मेधावी छात्रों को पुरस्कृत कर उनका सम्मान किया और उन्हें अध्ययन के लिए प्रेरित किया और शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद को प्रोत्साहित किया उन्होंने इस दौरान छात्रों से होने वाली आसुविधाओं के संबंध में भी चर्चा की और छात्राओं द्वारा प्राप्त मांग को भी शीघ्र पूर्ण करने का वचन दिया मेघावी छात्रों के सम्मान में सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्राओं की सूची में बीएससी अंतिम वर्ष 80.6% कु. मोनिता साहू, बीकॉम अंतिम वर्ष 78% कुमारी दामिनी देवांगन , बा अंतिम वर्ष 78.7% कुमारी तनु कटारिया , बीएससी गृह विज्ञान अंतिम वर्ष 77% कुमारी निकिता गुप्ता , एमएससी अंतिम वर्ष गणित कुमारी पूर्णिमा बंजारे 80.1% , एमएससी अंतिम भौतिक शास्त्र कुमारी भूमिका साहू 87.4%, इसी तरह राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान सेक्टर वॉलीबॉल प्रतियोगिता कुमारी प्रिया शिखा कप्तान एवं साथी , बास्केटबॉल प्रतियोगिता कुमारी पूनम नायक एवं साथी , हैंडबॉल प्रतियोगिता कुमारी ए अर्चना एवं साथी , फुटबॉल प्रतियोगिता कुमारी गुंजन ग्वाल एवं साथी, इसी कड़ी में उत्कृष्ट छात्रों को भी सम्मान किया गया राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कुमारी पूजा चेलक , यूथ रेड क्रॉस इकाई कुमारी महक परवीन, क्रीडा कुमारी हिना निर्मलकर, संस्कृत कुमारी अनामिका मिश्रा , विश्वविद्यालय परियोगिताओं में भाग लेने वाली छात्राओं को भी सम्मानित किया गया वार्षिक संस्कृति में भाग लेने वाले प्रतिभाओं को भी सम्मान किया गया देव विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी छात्राओं को सभी सम्मानित किया गया है और बड़ी संख्या में मेधावी छात्रों का सम्मान कर उनका उत्साह वर्धन किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की डॉ सुनील चंद्र तिवारी प्राचार्य द्वारा विधायक गजेंद्र यादव को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *