IPhone 16 Amazon Sale: अगर आप iPhone यूज करना पसंद करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। Amazon की ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल ग्राहकों के लिए एक अच्छा मौका लेकर आई है। Apple का लेटेस्ट iPhone 16 बड़ी छूट और एक्सचेंज ऑफर के साथ काफी कम कीमत पर मिल रहा है।
iPhone 16 की असल कीमत और सेल प्राइस
Apple ने iPhone 16 को 9 सितंबर 2024 को अपने इवेंट में पेश किया था। इसकी शुरुआती कीमत 79,990 रुपए रखी गई थी। फिलहाल Amazon पर यह फोन करीब 72,400 रुपए में उपलब्ध है। यानी एमआरपी पर 9% की सीधी छूट।
एक्सचेंज ऑफर से मिलेगी बड़ी बचत
अगर आपके पास पुराना iPhone है और उसकी कंडीशन अच्छी है, तो आप उसे एक्सचेंज करके 35,000 रुपए तक की छूट पा सकते हैं। ऐसे में iPhone 16 की कीमत घटकर 37,400 रुपए तक आ जाती है।
SBI कार्ड से और कम हो सकती है कीमत
SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 4,000 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है। इससे फोन की कीमत और गिरकर 33,400 रुपए हो जाती है। ये ऑफर कुछ ही समय के लिए है, इसलिए देरी करना नुकसानदायक हो सकता है।
iPhone 16 के अहम फीचर्स एक नजर में
6.1 इंच का OLED डिस्प्ले
Water और Dust Resistant बॉडी
48MP का मेन कैमरा, 12MP अल्ट्रा वाइड और 12MP फ्रंट कैमरा
नया A18 Bionic चिपसेट – 30% ज्यादा तेज
Apple Intelligence के स्मार्ट फीचर्स जैसे Text Rewrite और Summarize
क्यों है ये डील खास?
नए फीचर्स वाला लेटेस्ट iPhone
एक्सचेंज से भारी बचत
बैंक ऑफर से अतिरिक्त डिस्काउंट
लिमिटेड पीरियड ऑफर
जल्दी करें, स्टॉक सीमित है
अगर आप Apple फोन खरीदना चाहते हैं और बजट भी सीमित है, तो यह डील आपके लिए परफेक्ट है। ज्यादा देर करने पर स्टॉक खत्म भी हो सकता है या ऑफर हट सकता है।
