अमरकंटक के पवित्र नर्मदा जल को कलश में भरकर पद यात्रा करते पहुँचेंगे मुंगेली शहर
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली-आगामी सोमवार 04 अगस्त को सावन के पावन अवसर पर शंकर मंदिर मुंगेली और खर्राघाट रामगढ़ में जलाभिषेक हेतु गणेश्वर महादेव खर्राघाट रामगढ़ क्षेत्र से करीब 50 लोगों की टोली अमरकंटक के लिए आज रवाना हुए ।

शिवभक्त अमरकंटक पहुंचकर वहाँ के पवित्र नर्मदा जल को कलश में भरकर पैदल यात्रा करते हुए मुंगेली के शंकर मंदिर और रामगढ़ के खर्राघाट स्थित गणेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे।
यात्रा का नेतृत्व महेंद्र यादव कर रहे हैं। श्रद्धालुओं में इस धार्मिक यात्रा को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। “हर हर महादेव” के जयघोष के साथ श्रद्धालु सावन के इस पावन माह में भोलेनाथ की आराधना के लिए कांवड़ यात्रा के लिए रवाना हुए उक्त जानकारी सोशल मीडिया प्रचारक कोमल देवांगन द्वारा दी गयी ।


Author: Deepak Mittal
