करें सभी का निरीक्षण जरूरत होने पर करवाएं मरम्मत
रतलाम रिपोर्ट इमरान खान
रतलाम जिले में जर्जर भवनों में स्कूल, आंगनवाड़ी का संचालन नही किया जाए। जो भवन जीर्णशीर्ण हालत में है, उन्हें जर्जर घोषित करने की कार्रवाई कर डिस्मेंटल करवाए।
यह निर्देश कलेक्टर राजेश बाथम ने सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारियों को दिए।
निरीक्षण करें, जरूरत हो तो मरम्मत करवाएं
कलेक्टर ने कहा कि सभी शासकीय स्कूल, छात्रावासों एवं आंगनवाड़ी भवनों का निरीक्षण करें। स्कूलों, आंगनवाड़ी एवं छात्रावासों भवनों में मरम्मत की अवश्यकता हो तो मरम्मत का कार्य करवाए। जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूल में वितरित होने वाली किताबें एवं साईकलों के वितरण की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

सी.एम हेल्पलाईन की ग्रेडिंग सुधारने की चेतावनी
कलेक्टर ने श्रम विभाग, सिंचाई विभाग, स्वास्थ्य विभाग को सी.एम हेल्पलाईन की ग्रेडिंग सुधारने की चेतावनी दी गई एवं सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया कि कोई भी शिकायत नॉन अटेंण्ड न रहें। नगर पालिका निगम को सड़कों, स्कूलों, कॉलेजों में बारिश के कारण उगने वाली झाड़ियां को कटवाने एवं साफ-सफाई करवाने के निर्देशित किया।
एक सप्ताह के लिए आयोजित करें आकांक्षा हॉट

बैठक में कलेक्टर श्री बाथम ने बताया कि संपूर्णता अभियान के तहत आकांक्षा हॉट एक सप्ताह के लिए आयोजित किया जाएगा। जिसमें महिला बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, एमएसएमई, अजीविका मिशन आदि द्वारा स्थानीय वस्तुओं, कृषि उत्पाद, जीआई टेग उत्पाद, ओडीओपी का हाट लगा सकते है।
शासकीय कार्यालय में करें पौधारोपण
बैठक में कलेक्टर श्री बाथम ने निर्देशित किया कि अंकुर अभियान के तहत सभी शासकीय कार्यालय प्रमुख अपने कार्यालय परिसर में जितना अधिक हो उतने पौधे़ लगाए एवं वायुदूत एप पर फोटो अपलोड करे।
यह थे मौजूद
बैठक में एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव एवं जिला पंचायत सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146695
Total views : 8161796