रायपुर। छत्तीसगढ़ की जनता को रविवार को भीषण बारिश से राहत मिली है। रविवार की सुबह हुई हल्की बारिश के बाद दिन भर मानसून पर ब्रेक लगा रहा। वहीं सोमवार की सुबह भी प्रदेश के कई इलाकों में बिना बारिश के ही हुई। राजधानी रायपुर समेत कई अन्य इलाकों में सुबह से ही धुप निकली हुई है। वहीं मौसम विभाग की माने तो आज यानी सोमवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के कई जिलों में सूर्य देव बादलों में लुका-छुपी करेंगे। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, बलौदाबाजार, मोहला-मानपुर, धमतरी समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। बात करें राजधानी रायपुर की तो रायपुर में दोपहर में भारी बारिश हो सकती है।
वहीं, मौसम विभाग ने बारिश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के कई जिलों में वज्रपात होने की भी संभावना जताई है।
