घर बैठे जॉब दिलाने के नाम पर युवती से साइबर ठगी, 2.82 लाख की चपत, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जे के मिश्र
जिला ब्यूरो चीफ
, नवभारत टाइम्स,24*7in बिलासपुर

बिलासपुर। साइबर अपराधियों ने नौकरी का झांसा देकर शहर की एक युवती से करीब 2 लाख 82 हजार रुपये की ठगी कर ली। मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने वर्षा बंजारे और सिद्धार्थ आरविंद के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन क्षेत्र की रहने वाली युवती प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। इस दौरान उसने मोबाइल पर ‘JobDay’ नामक एक एप डाउनलोड किया, जिसमें जॉब से जुड़े विज्ञापन दिए गए थे। एप पर दिख रहे विज्ञापन से प्रभावित होकर युवती ने उसमें खुद को रजिस्टर किया।

रजिस्ट्रेशन के बाद वर्षा बंजारे नाम की महिला और @siddharthaaravind1 नामक टेलीग्राम यूजर ने युवती से संपर्क किया। शुरुआत में छोटे-छोटे टास्क देकर अमाउंट लौटाया गया, ताकि उस पर विश्वास किया जा सके। फिर धीरे-धीरे युवती को बड़े-बड़े ट्रांजेक्शन के लिए प्रेरित किया गया। विश्वास में लेकर युवती से कहा गया कि जल्द ही बड़े फायदे मिलेंगे।

आरोपियों ने युवती से 23 जुलाई से 25 जुलाई 2025 के बीच अलग-अलग किश्तों में उसके और उसकी मां के बैंक खातों से कुल ₹2,82,000 की ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करवाई। लेकिन रकम ट्रांसफर होते ही संपर्क पूरी तरह से टूट गया और कोई पैसा वापस नहीं मिला। जब युवती को ठगी का अहसास हुआ तो उसने परिजनों को जानकारी दी और फिर सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने आईपीसी की धारा 66D-IT एक्ट, 318(4)-BNS के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवती को जल्द न्याय मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment