बिलासपुर: कोरी डैम में खतरे के बीच नहा रहे युवकों को पुलिस ने लाठियों से खदेड़ा, वीडियो वायरल

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जे के मिश्र
जिला ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स 24*7 in बिलासपुर

बिलासपुर। ज़िले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कोटा क्षेत्र स्थित कोरी डैम उफान पर है। इसी बीच शनिवार को कुछ युवकों द्वारा डैम के खतरनाक वेस्ट वियर में नहाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में पुलिसकर्मी लाठियां दिखाकर युवकों को मौके से खदेड़ते नजर आ रहे हैं। मामला सामने आने के बाद इसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है।

खतरे से बेपरवाह, पुलिस की समझाइश के बावजूद नहीं माने युवक

शनिवार दोपहर दर्जनों युवक डैम के ओवरफ्लो होते वेस्ट वियर में जान जोखिम में डालकर नहा रहे थे। पानी का बहाव इतना तेज था कि किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पहले युवकों को चेतावनी दी, लेकिन जब वे नहीं माने तो लाठियां दिखाकर डांट-फटकार के साथ खदेड़ना पड़ा। बताया जा रहा है कि भगदड़ के दौरान कुछ लोग फिसलकर गिर भी गए, हालांकि किसी के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है।

सोशल मीडिया पर बंटे लोग, पुलिस पर भी उठे सवाल

वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं दो धड़ों में बंट गई हैं। एक वर्ग पुलिस की तत्परता को सराह रहा है, वहीं दूसरे वर्ग ने युवाओं को लाठी से खदेड़ने को ‘अत्यधिक बल प्रयोग’ बताया है। हालांकि अधिकतर लोगों ने युवाओं की गैरजिम्मेदाराना हरकत को ही हादसे की जड़ बताया है और प्रशासन की सख्ती को उचित ठहराया है।

पहले भी हो चुके हैं जानलेवा हादसे

कोरी डैम पहले भी कई दर्दनाक हादसों का गवाह बन चुका है। मई 2025 में एक रेलवे के जूनियर इंजीनियर की नहाते वक्त डूबने से मौत हो गई थी। प्रशासन ने इसके बाद डैम क्षेत्र में आम नागरिकों के प्रवेश पर रोक लगाई थी, लेकिन लोग अब भी चेत नहीं रहे हैं।

प्रशासन सख्त, कानून तोड़ने वालों पर हो सकती है कार्रवाई

इस बार प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कड़ा रुख अपनाया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा ने साफ कहा है,

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment