गोरखनाथ मंदिर में होगी प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिया, CM योगी विजेताओं को करेंगे सम्मानित

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

प्राचीन और परंपरागत भारतीय खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए गोरक्षपीठ और इसके पीठाधीश्वरों की प्रतिबद्धता जग जाहिर है. वर्तमान गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने इस प्रतिबद्धता को और विस्तारित किया है.

इसका प्रमाण नागपंचमी के पावन पर्व पर गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता है. गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप इस प्रतियोगिता का स्वरूप पिछले कुछ वर्षों से प्रदेश स्तरीय कर दिया गया है.

प्रदेश के खेल विभाग और जिला कुश्ती संघ की तरफ से इस प्रदेश स्तरीय सीनियर प्राइजमनी पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता में विजेता पहलवानों में लाखों रुपये की पुरस्कार राशि वितरित की जाएगी. इस बार प्रतियोगिता में विश्व स्तरीय पहलवानों समेत करीब 300 पहलवान प्रतिभाग करेंगे. दो दिवसीय (28 व 29 जुलाई) कुश्ती प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में उत्साहवर्धन तथा विजेताओं को पुरस्कृत करने के लिए मुख्यमंत्री 29 जुलाई को खुद मौजूद रहेंगे.

हर साल होता है कुश्ती का आयोजन

यह जानकारी शनिवार को जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय पहलवान दिनेश सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि नागपंचमी पर्व पर देशज खेलों की प्राचीन परंपरा रही है. गोरखनाथ मंदिर का भी इस परंपरा से गहरा जुड़ाव है. मंदिर में हर वर्ष इस पर्व पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होता है. कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बीते कुछ साल से प्रतियोगिता का स्वरूप विराट कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तरीय सीनियर प्राइजमनी पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश केसरी, उत्तर प्रदेश कुमार व वीर अभिमन्यु तीन वर्गों में होगी. इसमें प्रदेश के विभिन्न मंडलों, कुश्ती छात्रावासों, स्पोर्ट्स कॉलेजों समेत कई जिलों के पहलवान भाग लेंगे. उत्तर प्रदेश केसरी के विजेता को पुरस्कार के रूप में 1.01 लाख रुपये नकद व गदा तथा उप विजेता को 51 हजार रुपये प्राप्त होंगे.

प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को मिलेगा नकद पुरस्कार

उत्तर प्रदेश कुमार वर्ग में विजेता को 1 लाख रुपये नकद, गदा व प्रमाण पत्र और उप विजेता को 51 हजार रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी. केसरी और कुमार दोनों की स्पर्धाओं में तृतीय पुरस्कार के रूप में दो-दो पहलवानों को 21-21 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. जबकि वीर अभिमन्यु का खिताब जीतने वाले को 51 हजार रुपये नकद व गदा तथा उप विजेता को 25 हजार रुपये का पुरस्कार प्राप्त होगा. तृतीय पुरस्कार के रूप में दो पहलवानों को 11-11 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.

इसके साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी पहलवानों को प्रत्येक कुश्ती बाउट पर 500-500 रुपये की नकद राशि भी दी जाएगी. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को आवास, भोजन, आने-जाने का किराया एवं अनुसांगिक व्यय का भुगतान भी खेल विभाग के नियमों के अनुसार किया जाएगा.

समापन समारोह में सीएम योगी चीफ गेस्ट होंगे शामिल

दिनेश सिंह ने बताया कि कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन 28 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे प्रदेश के खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव करेंगे. समापन व पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम 29 जुलाई को दोपहर बाद 3 बजे होगा. समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन व पुरस्कार वितरण के लिए उपस्थित रहेंगे.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *