दुर्ग: SDM हितेश पिस्दा के साथ अभद्रता, तीन युवक गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

दुर्ग जिले में गुरुवार रात एक गंभीर मामला सामने आया, जब तीन युवकों ने SDM हितेश पिस्दा के साथ बदसलूकी और मारपीट की। घटना पोटिया चौक की है, जहां रात करीब 9 बजे इन युवकों ने पहले SDM की कार को टक्कर मारी, और फिर विरोध करने पर गाली-गलौज व धक्का-मुक्की पर उतर आए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, SDM हितेश पिस्दा अपनी कार से गुजर रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो कार सवार तीन युवक राकेश यादव (निवासी विद्युत नगर), विपिन चावड़ा और मनोज यादव उनसे उलझ गए।

विवाद के दौरान आरोपियों ने खुद को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बताया और SDM को धमकाने की कोशिश की। बात बढ़ने पर उन्होंने शारीरिक बदसलूकी भी की। SDM ने तुरंत पद्मनाभपुर थाने को सूचना दी। थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे, लेकिन आरोपी तब तक फरार हो चुके थे।


घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को कुछ ही समय में गिरफ्तार कर लिया। उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से तीनों को 8 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment