दुर्ग जिले के सुपेला थाना क्षेत्र अंतर्गत नेहरू नगर स्थित द ग्रीन डे स्पा में देह व्यापार की शिकायत पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सूचना के आधार पर दबिश देते हुए पुलिस ने स्पा सेंटर की संचालिका सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं, जबकि मुख्य आरोपी और स्पा सेंटर का मालिक फरार है। उसकी तलाश जारी है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि इस स्पा सेंटर में लंबे समय से अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही थीं। मौके से पुलिस ने 6 मोबाइल फोन, एक लेनोवो टैब, आधार कार्ड, आठ डायरियां, चार रजिस्टर, टाइप की गई मोबाइल नंबरों की सूची, 600 रुपए नकद तथा चार आपत्तिजनक वस्तुएं जब्त की हैं।
पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और फरार मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं।
