कलेक्टर का औचक निरीक्षण बना आफत! 55 अफसर-कर्मचारी चढ़े गाज पर, नोटिस जारी – आगे हो सकती है बड़ी कार्रवाई

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

सारंगढ़ ब्रेकिंग: कलेक्टर का अचानक निरीक्षण, 55 अधिकारी-कर्मचारी मिले गैरहाजिर — नोटिस जारी, विभागीय कार्रवाई तय

सारंगढ़। प्रशासनिक लापरवाही पर अब सख्ती शुरू हो गई है। शुक्रवार को कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौज ने सुबह 10 बजे से 11 बजे तक कलेक्टोरेट समेत विभिन्न विभागीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई अधिकारी और कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए। नतीजतन, 55 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है।

कलेक्टर ने यह कार्रवाई सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत की है। निरीक्षण के दौरान उनके साथ अपर कलेक्टर एस.के. टंडन और सीईओ इंद्रजीत बर्मन भी उपस्थित थे।

किन-किन कार्यालयों में मचा हड़कंप?

  • कलेक्टोरेट

  • अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय

  • तहसील कार्यालय

  • लोक निर्माण विभाग (PWD)

  • जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय

  • बीईओ, बीआरसी

  • आदिवासी विकास शाखा

कौन-कौन चढ़े जांच की आंच पर?

नोटिस पाने वालों में प्रमुख नाम शामिल हैं —
रेशम लाल कोसले (BEO), शैलेन्द्र पटेल, सोमदत्त पटेल, ममता नंदे, कमल सिंह ठाकुर, विकास साहू, गीता नायक, सूरज महंत, अनुराग नंद, ज्योति पाल, रितेश साहू, इंदु प्रधान, संतोष देवांगन, पूजा बरेठ, अंजनी अरिल्ले, और कई अन्य।

कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि सभी से जवाब प्राप्त करने के बाद विभागीय कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई आने वाले दिनों में निलंबन या वेतन कटौती जैसी सख्त सजा में भी तब्दील हो सकती है।

संदेश साफ है:

सरकारी कार्यालयों में अनुशासनहीनता और अनुपस्थित रहना अब नहीं चलेगा। प्रशासन ने कड़ा संदेश दे दिया है कि कामचोरी पर कोई रियायत नहीं दी जाएगी

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *