बड़ी सफलता: जंगलों में छुपा था बारूद का जखीरा! एंटी नक्सल ऑपरेशन में जवानों ने ढूंढ निकाला नक्सलियों का सीक्रेट डंप

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

गरियाबंद सीमा पर नक्सलियों को बड़ा झटका! सुरक्षाबलों ने जंगलों से बरामद किया विस्फोटकों और हथियारों का गुप्त जखीरा

छत्तीसगढ़ और ओडिशा बॉर्डर पर नक्सलियों के खिलाफ चल रही मुहिम को एक बड़ी सफलता मिली है। गरियाबंद से लगे ओडिशा के नुआपड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत नक्सलियों के छिपाए हुए डंप को बरामद किया है। जंगल के अंदर छिपाकर रखी गई हथियारों और विस्फोटकों की भारी खेप को खोज निकालने में जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है।

ऑपरेशन की पूरी डिटेल:

  • तारीख: 25 जुलाई

  • स्थान: बोडेन थाना क्षेत्र, काटफाड़ और छातापानी जंगल

  • बल शामिल:

    • डीवीएफ (DVF) नुआपड़ा

    • सीआरपीएफ की डी/19 बटालियन (गर्जनपानी COB)

क्या-क्या मिला नक्सलियों के डंप से?

  • हथियार:

    • 1 देशी बंदूक

    • 24 राउंड कारतूस

  • विस्फोटक:

    • 10 जिलेटिन स्टिक

    • 3 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर

    • 50 ग्राम बारूद

  • इलेक्ट्रॉनिक सामान:

    • वॉकी-टॉकी चार्जर

    • मोबाइल चार्जर

    • इन्वर्टर बॉक्स

    • 6 वोल्ट बैटरी

    • वोल्ट मीटर

    • इलेक्ट्रिक टेस्टर

    • वायर कटर

  • अन्य सामग्री:

    • राशन, बर्तन, दवाइयां

    • महिलाओं की कॉस्मेटिक और अंडरगारमेंट्स

    • सोलर प्लेट, गुलेल, चप्पल, छतरियां

    • ब्लूटूथ हेडफोन, नेल कटर, घड़ी, रस्सी आदि

एसपी का बयान:

नुआपड़ा पुलिस अधीक्षक जी. आर. राघवेंद्र ने इस कार्रवाई की पुष्टि की और इसे सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर ऑपरेशन को अंजाम दिया गया और यह वामपंथी उग्रवादियों की गतिविधियों पर बड़ा प्रहार है।

रणनीतिक रूप से अहम इलाका:

यह डंप छत्तीसगढ़ बॉर्डर से महज 10-15 किमी दूर पाया गया है। पहाड़ी इलाका होने के चलते यह क्षेत्र कभी खूंखार नक्सली चलपति की सक्रियता का केंद्र था, जो यहां से डिविजन कमेटी की गतिविधियों की मॉनिटरिंग करता था।

अब लगातार चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशनों से इन इलाकों में नक्सलियों के सुरक्षित ठिकानों का पर्दाफाश हो रहा है और उग्रवादियों की कमर टूटती दिख रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *