केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अश्लील कंटेंट दिखाने वाले 25 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बैन लगा दिया है. सरकार का कहना है कि ये एप्स एंटरटेनमेंट के नाम पर दर्शकों को अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री परोस रहे थे. सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया है और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर को कहा है कि इन ओटीटी एप्स को ब्लॉक कर दिया जाए. बैन किए जाने वाले एप्स की लिस्ट में ऑल्ट, उल्लू, देसी फ्लिक्स जैसे मशहूर प्लेटफॉर्म भी शामिल हैं. ऑल्ट एप को टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर ने 2017 में लॉन्च किया था. वहीं उल्लू एप को आईआईटी कानपुर से ग्रेजुएट विभु अग्रवाल ने 2018 में बनाया था.

Author: Deepak Mittal
