राजहरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब के दो तस्कर गिरफ्तार, स्कूटी समेत 59 पौवा शराब जब्त

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

दल्लीराजहरा, 25 जुलाई 2025।अवैध शराब कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए राजहरा पुलिस ने दो शराब तस्करों को धर दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से 59 पौवा देशी प्लेन शराब तथा परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी वाहन जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

यह कार्रवाई 24 जुलाई को पुलिस को मिली मुखबिर सूचना के आधार पर की गई। सूचना मिली थी कि योगेश कश्यप एवं उसका साथी स्कूटी वाहन से अवैध शराब की खेप लेकर रेलवे क्रॉसिंग कारूटोला की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने तत्काल रेड कार्रवाई कर चिखलाकसा क्षेत्र से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी:. योगेश कश्यप, पिता दिलीप कश्यप, उम्र 30 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 7, चिखलाकसा,, भूपेन्द्र कुमार बावरे, पिता बहल सिंह बावरे, उम्र 28 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 7, चिखलाकसा पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से दो थैलों में कुल 59 पौवा (10.620 लीटर) देशी प्लेन शराब (कीमत ₹4720) तथा एक TVS Wego स्कूटी (सीजी 07 एबी 9906, कीमत ₹10,000) जब्त की। कुल जब्ती की कीमत लगभग ₹14,720 आँकी गई है।

जप्त सामग्री:,देशी प्लेन शराब – 59 पौवा (प्रत्येक 180 एमएल),वाहन – TVS Wego स्कूटी, ग्रे रंगकुल अनुमानित कीमत – ₹14,720,पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रविशंकर पांडेय, सहायक उपनिरीक्षक पुरऊ राम साहू, आरक्षक छन्नु बंजारे, योगेन्द्र सिन्हा, तथा दीपक यादव की सराहनीय भूमिका रही। दल्लीराजहरा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब, जुआ, सट्टा के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment