बिलासपुर।
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में चलती कार में स्टंटबाजी करना चार युवकों को भारी पड़ गया। न्यू रिवर व्यू रोड पर चलती कार से सनरूफ के जरिए निकलकर सेल्फी और रील्स बनाते इन युवकों का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, सिविल लाइन पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए चारों को गिरफ्तार कर लिया।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना बुधवार रात की है, जब युवकों की टोली एक सफेद रंग की कार में सवार होकर न्यू रिवर व्यू रोड पर घूम रही थी। इसी दौरान उन्होंने हाईवे पर चलती गाड़ी की सनरूफ से निकलकर न केवल वीडियो बनाई, बल्कि सोशल मीडिया के लिए रील्स भी शूट कीं।
इस लापरवाही और स्टंटबाजी से न सिर्फ खुद की जान खतरे में डाली गई, बल्कि दूसरों की सुरक्षा को भी नजरअंदाज कर दिया गया।
कौन-कौन हुए गिरफ्तार?
पुलिस ने इस मामले में
-
लक्की कुम्भकार,
-
ऋषभ कुम्भकार,
-
रमाशंकर कौशिक,
-
और प्रियांशु कश्यप
को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ
धारा 281, 3(5) BNS, 184, 189 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
कार भी जब्त
सिर्फ गिरफ्तारी ही नहीं, घटना में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने दो टूक कहा है कि इस तरह की लापरवाह हरकतों को बिलासपुर में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस की सख्ती: रील के लिए रील लाइफ बर्बाद मत करो
बिलासपुर पुलिस ने साफ कहा है कि सार्वजनिक सड़कों पर इस तरह के स्टंट न केवल गैरकानूनी हैं, बल्कि यह दूसरों के जीवन के साथ खिलवाड़ है। आने वाले समय में ऐसे मामलों में और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Author: Deepak Mittal
