बलरामपुर।
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 21 वर्षीय मनोज कुमार नामक युवक ने अपने ही मामा के घर को एक नाबालिग के साथ दरिंदगी का अड्डा बना डाला। आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी और बहला-फुसलाकर उसे अपने मामा के घर ले गया, जहां उसने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
घटना रघुनाथ नगर थाना क्षेत्र की है। पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर रोते-बिलखते अपने परिजनों को सारी आपबीती सुनाई, जिसके बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए मामला पंजीबद्ध किया और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आरोपी मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
कानूनी शिकंजा कस गया है
मनोज कुमार के खिलाफ धारा 333, 351(1), 137(2), 64 BNS और पॉक्सो एक्ट की धारा 4 व 6 के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजते हुए जिला जेल रामानुजगंज भेज दिया गया है।
समाज को झकझोरने वाली घटना
यह मामला न सिर्फ कानून व्यवस्था बल्कि नाबालिगों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े करता है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि पीड़िता को हरसंभव न्याय दिलाने के लिए केस की तफ्तीश तेज़ी से की जा रही है।

Author: Deepak Mittal
