धर्मपाल मिश्रा
ब्यूरो- बस्तर संभाग
नवभारत टाइम्स 24 × 7
दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू” और “पूना मारगेम” अभियानों से प्रेरित होकर मंगलवार को कुल 16 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया, जिनमें 5 इनामी माओवादी के साथ एक दंपत्ति भी शामिल हैं।आत्मसमर्पण करने वालों में 8 लाख इनामी बुधराम उर्फ लालू,5 लाख इनामी कमली उर्फ मोती,2 लाख इनामी पोज्जा मड़काम,1-1 लाख इनामी संगीता सोड़ी और पाण्डे माड़वी।
इन सभी पर पुलिस पर फायरिंग, मुठभेड़, सड़कों की खुदाई और माओवादी प्रचार गतिविधियों में शामिल रहने के गंभीर आरोप हैं।अब तक “लोन वर्राटू” अभियान के तहत 1021 माओवादी समाज की मुख्यधारा में लौट चुके हैं, जिनमें 254 इनामी माओवादी शामिल हैं।
पिछले 18 महीनों में 86 इनामी माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं।
शासन द्वारा आत्मसमर्पण करने वालों को पुनर्वास, सुरक्षा, स्वरोजगार और प्रशिक्षण की सुविधाएं दी जा रही हैं।
प्रशासन ने माओवादियों से हिंसा छोड़कर शांति और विकास के मार्ग पर चलने की अपील की है।इस दौरान बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी,
दंतेवाड़ा रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप,
सीआरपीएफ दंतेवाड़ा रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक राकेश चौधरी,दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक गौरव राय,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर एवं रामकुमार बर्मन,सीआरपीएफ 111वीं वाहिनी के कमांडेंट गोपाल यादव,195वीं वाहिनी के कमांडेंट राजीव कुमार,230वीं वाहिनी के कमांडेंट अनिल कुमार प्रसाद, 231वीं वाहिनी के कमांडेंट सुनील भवर,111वीं वाहिनी के द्वितीय कमांड अधिकारी विवेक सिंह,
231वीं वाहिनी के द्वितीय कमांड अधिकारी सौरभ राय तथा रेंज दंतेवाड़ा के उप कमांडेंट विमल कुमार आत्मसमर्पण कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Author: Deepak Mittal
