खेत में कुर्सी पर बैठकर बीड़ा लगाते फोटो पर ट्रोल हुईं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, दिया करारा जवाब

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े चर्चा में हैं। खेत में कुर्सी पर बैठकर बीड़ा लगाते हुए उनकी एक फोटो वायरल हुई, जिस पर विपक्ष, खासकर कांग्रेस के नेता, तंज कसते नजर आए।

लेकिन अब मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने इसका तीखा जवाब दिया है। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा

“कांग्रेसी हमें ना सिखाएं खेती कैसे करनी है। मैं खुद एक किसान की बेटी हूं और शादी के बाद 13 साल तक खेती की है। मुझे अच्छी तरह पता है खेती-किसानी कैसे होती है।”

उन्होंने आगे कहा
“जिस फोटो को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं, शायद कांग्रेस के नेता देख नहीं पा रहे कि मैं कर क्या रही हूं। दरअसल, उन्हें खुद खेती-किसानी की समझ नहीं है।”

मंत्री राजवाड़े ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि
“विपक्ष का काम ही बेवजह मुद्दा खड़ा करना है। हमारे सरगुजा क्षेत्र में महिलाएं अपनी सहूलियत के लिए कुर्सी या अन्य चीजों का इस्तेमाल करती हैं, ये हमारे संस्कार और संस्कृति का हिस्सा है, कोई नया आविष्कार नहीं।”

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment