पहले शराब पार्टी… फिर मर्डर का बनाया लाइव वीडियो, बेफिक्र घूमता रहा शख्स; अब ऐसे खुला राज

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

फरीदाबाद। फरीदाबाद में सेक्टर-17 थाना क्षेत्र के सरपंच कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति की उसके साथ ही काम करने वाले तीन साथियों ने शराब पिलाकर हत्या कर दी। पुलिस परिजनों की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके दो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

बताया गया कि एक आरोपी तो युवक को मारने के बाद परिजनों के साथ ही घूमता रहा। ताकि उस पर किसी को शक नहीं हो सके। लेकिन एक गलती से वह पकड़ा गया। आरोपियों ने मारने के दौरान अपने फोन में वीडियो भी बनाई। वह वीडियो परिजनों के हाथ लग गया। जिससे परिजनों ने आरोपित को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने हत्या में शामिल एक अन्य आरोपी को भी अपनी हिरासत में ले लिया। तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। ओल्ड फरीदाबाद स्थित सरपंच कॉलोनी में रहने वाले बल्लू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई वीरपाल अपनी बहन उर्मिला और भांजे आधेश के साथ किराए पर रहता था। वह मकानों में सामान शिफ्टिंग का काम कॉलोनी में रहने वाले लालू, जयपाल और संतोष के साथ मिलकर करता था।

इसके साथ ही शाम को अंडे की रेहड़ी भी लगाता था। आरोप है कि तीनों उसके भाई को शराब पिलाने के लिए ईएफ थ्री मॉल सेक्टर 20ए के पास लेकर गए। चारों ने एक साथ बैठकर शराब पी। बात-बात में गाली देने को लेकर चारों में कहासुनी हो गई।

इसके बाद तीन आरोपितों ने वीरपाल के सिर पर शराब की बोतल से वार करके हत्या कर दी। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि आरोपी संतोष की बेटी का जन्मदिन था। उसमें सभी ने मिलकर शराब पी थी। इसके बाद मॉल के पास पहुंचकर फिर शराब पी। सिर में लगी चोट के कारण वीरपाल की मौत हो गई।

परिजनों के अनुसार, जब उन्हें पुलिस ने वीरपाल की हत्या की सूचना दी तो वह मौके पर पहुंचे। इस दौरान लालू भी उनके साथ था। लालू घर से लेकर अस्पताल तक पूरे समय उनके साथ रहा। ताकि उसके ऊपर किसी को शक न हो। लेकिन मृतक वीरपाल की बहन उर्मिला ने लालू के फोन में वीडियो देख लिया। जिसको आरोपितों ने वीरपाल को मारते समय बनाया था।

वहीं, इस वीडियो में दिखाई दे रहा था कि लालू वीरपाल की छाती पर बैठा हुआ था। इसके बाद परिजनों ने लालू को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, लालू से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके साथी जयपाल को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment