August Holidays: स्कूली बच्चों की मौज: 9, 14, 15, 16 अगस्त स्कूल और सभी सरकारी कार्यालय रहेंगे बंद

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

अगस्त का महीना कई त्योहारों और छुट्टियों के साथ आ रहा है, जिससे लोगों को उत्सव का डबल मौका मिलने वाला है। खासकर उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद और आसपास के इलाकों में इस महीने छुट्टियों का बड़ा दौर देखने को मिलेगा।

रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी और चेहल्लुम जैसे पर्व एक साथ पड़ रहे हैं, जिनकी वजह से सरकारी दफ्तर, बैंक, स्कूल और कॉलेज कई दिनों तक बंद रहेंगे। सबसे पहले 9 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जाएगा, जो इस बार शनिवार को पड़ रहा है। इसलिए शनिवार-रविवार के साथ मिलकर दो दिनों की छुट्टी स्वाभाविक रूप से मिल जाएगी, जिससे लोग लंबा सप्ताहांत मनाएंगे। इसके बाद 14 अगस्त को चेहल्लुम का पर्व आएगा, जो खास तौर पर स्कूलों में अवकाश रहेगा। अगले दिन यानी 15 अगस्त को देशभर में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा और 16 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार आएगा, जो भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

फर्रुखाबाद के सरकारी कार्यालयों की अवकाश तालिका के अनुसार, 15 और 16 अगस्त को भी छुट्टियां घोषित की गई हैं। इस अवधि में सभी सरकारी संस्थान और कार्यालय बंद रहेंगे। वहीं, बैंक भी इस महीने कई दिन बंद रहेंगे। 9 अगस्त शनिवार को रक्षाबंधन की छुट्टी के साथ ही रविवार का अवकाश भी रहेगा, तो 15 अगस्त से लेकर 17 अगस्त तक बैंक तीन दिन तक बंद रहेंगे। इस दौरान 15 अगस्त को तिरंगा फहराने के कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।

अगस्त में आने वाली इन छुट्टियों से लोगों को परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने का सुनहरा मौका मिलेगा। साथ ही त्योहारों की खुशियों में डूबने का अवसर भी मिलेगा। खास बात यह है कि चेहल्लुम के अवसर पर स्कूलों में ही अवकाश रहेगा, जबकि सरकारी दफ्तर और बैंक खुलेंगे। इस प्रकार, अगस्त का महीना उत्सवों और अवकाशों से भरपूर रहने वाला है, जो कामकाजी लोगों के लिए राहत का कारण होगा। छुट्टियों का यह दौर खासकर विद्यार्थियों और नौकरीपेशाओं को भी एक साथ मिलने वाले आराम का तोहफा है।

Holiday List August :- 9 अगस्त (शनिवार) रक्षाबंधन, साथ में रविवार, कुल दो दिन का अवकाश। 14 अगस्त चेहल्लुम, स्कूलों में अवकाश। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, सभी सरकारी कार्यालय बंद। 16 अगस्त जन्माष्टमी, सरकारी स्कूल बंद, बैंक और कार्यालय बंद।

बैंक तीन दिन: 9, 15 और 18 अगस्त को बंद रहेंगे लगातार चार दिन (14 से 17 अगस्त) का लंबा अवकाश मिलेगा

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment