सतनाम मानव कल्याण समिति खैरा-सेतगंगा धाम 108 गांव का करेंगे प्रतिनिधितत्व

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

अध्यक्ष मानिक सोनवानी उपाध्यक्ष कुलेश्वर बारमते हुए नियुक्त समाज में हर्ष का माहौल

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- सतनाम मानव कल्याण समिति खैरासेतगंगा धाम में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का चयन के लिए भंडापुरी धाम से साहेब गुरु बालकदास साहेब साथ ही उनके पुत्र युवराज गुरु सौरभ साहेब बाबा का आगमन 1-30 बजे भंडारपुरी से मुंगेली रेस्टहाउस आगमन पर समाज लोगों ने जोर-शोर से स्वागत किया । साथ ही समाज के वरिष्ठ लोग मुलाकात कर बधाई दिये। दोपहर 3 बजे रेस्ट हाऊस से खैरासेतगंगा धाम के लिए भव्य रैली के साथ आगमन हुआ ।

परम पूज्य बाबा बाल दास साहेब, युवराज गुरु सौरभ बाबा के साथ आये हुए सभी समाज के साथ पुजा पाठ कर अर्चना कर सभा को गुरु वचन , सतनाम प्रवचन के रूप समाज में प्रकाश डाला गया । साथ ही सतनाम के उपदेशों के बारे में बारीकी से प्रवचन दिये । सत्य के मार्ग में चलने के लिए प्रेरित किया । वहीं मानव-मानव एक समान संदेश देते हुए नारा लगाकर सभी को आशिर्वाद दिए।

साथ ही 108 गांव से आये समाज के बीच में समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की जिसमें सतनाम सेना युवा जिला अध्यक्ष नेमसिंह बोगी बारमते को जवाबदारी दी गई ।

वहीं सतनाम मानव कल्याण समिति खैरासेतगंगा धाम से नियुक्त किया गया संरक्षकगण– पुन्नू लाल मोहले विधायक मुंगेली, चन्द्रभान बारमते पूर्व विधायक मुंगेली, दिलीप बंजारा कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष मुंगेली,राम निहोरा टोन्डर, रघुनंदन टोन्डर, हेमंत आहिरे, कुंजन सतनामी,सलाहकार नमक लाल भास्कर, जैतराम खांडे, शिवकुमार बंजारा, मनोहर लाल मोहले, जितेन्द्र भास्कर, सुभाष बंजारे,गेंदराम बनर्जी,अध्यक्ष मानीक सोनवानी,उपाध्यक्ष कुलेश्वर बारमते,पुनाराम टोन्डर,राधे सतनामी, जगमोहन मिरी,सेवाराम कुरै,गेंदराम जोगवंशी,सचिव सुखचंद‌ भास्कर सहसचिव बसंत सतनामी,जय ओगरे, कोषाध्यक्ष देवचंद बंजारे,कर्मचारी प्रकोष्ठ सूर्य कांत कुरै,राधे टोन्डर,युवा प्रकोष्ठ दिपेंद्र घृत्तलहरे, बालकदास,खाद्य प्रकोष्ठ निरंजन टोन्डर, सीताराम टोन्डर, जलेश टोन्डर,कार्यकारणी सदस्य कमल टोन्डर, जितेन्द्र भास्कर,फागुन घृत्तलहरे, सुरेन्द्र बंजारा, मोहित,खेलू बर्मन,रोहित बंजारा, रुपचंद जांगड़े,संजय बर्मन,अश्वनी कुर्रे आदि को सदस्य नियुक्त किया गया । जिससे आने वाले समय 18 दिसम्बर भव्य कार्यक्रम का आयोजन करने की बात कही जिससे समाज में हर्ष का माहौल है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *